लाडली बहन योजना 2023 – नमस्कार मित्रो राज्य और केंद्र सरकारे विभिन्न प्रकार की सरकारी योजना चला रही है | लेकिन आम आदमी तक बहुत सी योजनाओ की जानकारी है वो समय पर नहीं पहुँच पाती है | ऐसे में farming xpert पहुंचाता है आप तक हर सरकारी योजना की जानकारी |
सरकार द्वार संचालित इन् सरकारी योजनाओं की इसी कड़ी में संचालित है लाडली बहन योजना जिसके माध्यम से राज्य की बहनों को 12000 की आर्थिक सहायता राशी प्रदान की जाती है | इस योजना के अंदर 23 साल से लेकर के 60 साल तक उम्र वाली सभी बहने योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकती है |
लाडली बहन योजना की शुरुवात मद्यप्रदेश राज्य के मुख्मंत्री शिवराज जी चौहान द्वारा की गयी है | योजना का उदेश्य राज्य की बहनों को आर्थिक् सहायता करना है और महिल्का शशक्तिकरण को बढ़ावा देना है | इस योजना के लिए आप भी आवेदन कर सकते है | फ़िलहाल पोर्टल को खोला गया है | आवेंदन यानी पंजीयन का किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगेगा | आप बिलकुल free में आवेदन कर सकते है |
केवल पात्र महिलाओं को लाडली बहन योजना का मिलेगा लाभ –
राज्य की सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने राज्य की लाडली बहन योजना की पात्र बहनों को ही ₹1000 से ₹12000 प्रति वार्षिक सहायता दे रही है। ऐसे में आप भी लाडली बहन योजना के लिए आवेदन 25 से 30 अप्रैल तक भर सकते है । पात्र बहनों के आवेदन करने के पक्ष्चात दिंनाक 10 जून से सभी बहनो के खातों में राशी 1000 रूपए की प्रति महीने सहायता प्रदान होने लगेगी |
धामनोद मंडी का भाव 13 अप्रैल 2023
देवास मंडी का भाव 13 अप्रैल 2023 के अनुसार
जबलपुर मंडी का भाव 13 अप्रैल 2023 के अनुसार jabalpur mandi bhav today
castor seed rate today 13 april 2023
ऐसे करे लाडली बहन योजना 2023 में आवेदन – आप इस योजना में आवेदन गाँव ,आंगनवाड़ी केंद्र , या आप पाने नजदीकी व्यवस्था कार्यकर्ताओ के माध्यम से कर सकते है | राज्य सरकार द्वारा गठित टीम हर गाँव में आवेंदन के लिए पहुन्चे गी | गाँव में कैंपो के माध्यम से आवेदन मांगे जायेगे
योजना में आवेदन के लिए आवश्यक योगता और कागजात –
लाडली बहन योजना 2023 लाभ उठाने के लिए सबसे बड़ी योग्यता आप मध्यप्रदेश के मुल निवाशी होना अनिवार्य किया गयाहै | आपके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाक रु से कम होना जरूरी है | तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते है योजना में आवश्यक कागजात की बात करे तो आपका मुल निवाश प्रमाण पत्र , आपका आधार कार्ड जौ की मोबाइल से लिंक हो < समग्र आईडी और बैंक खाते की प्रतिलिपि होना जरूरी है
Soyabean rate today 13 april 2023 सोयाबीन बाजार भाव 2023
लाडली बहन योजना फार्म आवेदन के लिए कौन से दस्तावेज़ की होती है जरुरत :
अगर आप भी चाहते हैं। लाडली बहन योजना का फ़ार्म भरना। तो आपके पास आधार कार्ड, समग्र आईडी और बैंक खाते की कॉपी होना आवश्यक है।