Farming Expert : (Guar Bhav Aaj Ka) मानसून (mansoon 2024) के मौसम से ग्वार (Guar price) का चढ़ना-उतरना शुरू हो जाता है, फिर तरह-तरह की बातें शुरू हो जाती हैं, बारिश नहीं होती, बारिश होती है तो टुकड़ों-टुकड़ों में होती है, उछाल नहीं आता, फिर बारिश होती है तो बातें शुरू हो जाती हैं कि ये ज्यादा बोएंगे, वो ज्यादा बोएंगे, किसानों की ग्वार से रुचि खत्म हो गई है, इस भाव पर कौन बोएगा
फिर जब बोआई हो जाती है तो कहते हैं कि बीज अभी है, बीज बोने से बोरियां नहीं भरी हैं, इसी बीच भगवान दूसरी बारिश भी दे देते हैं, फिर बातें शुरू हो जाती हैं, बोरियां भर जाती हैं, पत्ते पीले पड़ गए हैं, मुरझा गए हैं, तरह-तरह की बीमारियां बताई जाती हैं, इसी बीच अगर बारिश ज्यादा हो जाती है तो ग्वार की जड़ों को पीटा जाता है या ग्वार के ऊपर ट्रैक्टर चला दिया जाता है
मानसून से शुरू होती है ग्वार में तेजी की (Guar Price Hike) कहानी
ऐसा करते-करते मानसून का मौसम खत्म हो जाता है यानी चार महीने खत्म हो जाते हैं, फिर शुरूआत शुरू होती है, ग्वार की आवक (Guar arrival) मंडी लाइन से शुरू होती है, फिर मेड़ता नागौर (Merta Nagaur) और उसके बाद बॉर्डर जो जनवरी तक चलती है, जैसे ही आवक कम होने लगती है और कुछ समझदार लोग ज्ञान बांटने लगते हैं इसी बीच आवक कमजोर हो चुकी होती है या किसान एक से दूसरे मंडी से दूसरी मंडी में ढेर लग जाता है, उसकी डबल गिनती होती है, उस मंडी में पुराना माल ज्यादा आता है, ये इनकम नहीं है, ये झूठ है, इनकम ऐसे ही चलती है,
फिर बचे हुए 3/4 महीने उस समय बातें आती हैं, इतनी डिमांड है, ये माल कहां से आएगा, कौन देगा, किसान नीचे माल लुटवाने के लिए पागल नहीं है, अंदर स्टॉक कम हो गया है, इस भाव पर स्टॉक कौन बेचेगा, डीमैट उठने लगा है, हेजर फेजर सैकड़ों तरह की बातें होती हैं, फिर बारिश के मौसम का नया दौर शुरू होता है और एक साल में आम आदमी या तो ब्याज का घाटा उठाता है और कभी मूलधन का भी, इस बीच कभी 1000/500 की तेजी आती है, फिर कोई बेचता नहीं
इसे भी जाने –
उंझा मंडी भाव (Unjha Mandi Bhav) आज का: जीरा इसबगोल अजवायन सहित प्रमुख फसलो के नवीनतम रेट
Soyabean rate today : आज का सोयाबीन का भाव और बाजार जानकारी
आज का ग्वार का भाव : Guar Bhav Aaj Ka
आदमपुर ग्वार भाव : 5187 रु
नोहर ग्वार भाव : 5097 रु
गंगानगर ग्वार भाव : 4925 रु
सिवानी ग्वार भाव : 5200 रु
राजस्थान में ग्वार का भाव rajasthan me gwar ka bhav औसत 5000 से 5200 रु दर्ज किया जा रहा है
हरियाणा में ग्वार का भाव haryana guar bhav औसत 4900 से 5100 रु दर्ज किया जा रहा है . सिवानी मंडी को छोड़ कर .