Ncdex ग्वार भाव में तेजी ने मचाया तहलका देखें आज का ग्वार का भाव

नमस्कार साथियों Ncdex ग्वार भाव में आज उठा पटक का दौर रहा । किसान साथियों आज ग्वार के भाव में अच्छी खासी तेजी दर्ज की गई लंबे अरसे के बाद ग्वार के भाव वायदा बाजार के अंदर 6400 तक पहुंचे हैं इससे पहले शुक्रवार को भी ग्वार के अंदर तेजी दर्ज की गई थी। लेकिन साथियों आज हाजिर कृषि उपज मंडियों के अंदर ग्वार के भाव में गिरावट दर्ज की गई है।

क्योंकि बीते 2 दिनों के अंदर राजस्थान और हरियाणा के कुछ क्षेत्रों के अंदर हल्की बूंदाबांदी और बारिश के कारण बाजार में उठा पटक रही । आज सुबह वायदा बाजार भाव गिरावट के साथ खुला था लेकिन उसके बाद फिर वापस ग्वार के भाव में तेजी दर्ज हुई फिर वापस ग्वार के अंदर गिरावट दर्ज की गई उसके बाद शाम को ग्वार के अंदर लगभग दो फ़ीसदी 114 रुपए की तेजी के साथ 6400 पर वायदा बाजार बंद हुआ । दिन भर ग्वार में उठा पटक के कारण हाजिर मंदिरों में व्यापार सही तरीके से नहीं हो पाया जिसके कारण ग्वार के अंदर हल्की गिरावट आज मंडिया के अंदर देखने को मिली।

डेयरी फार्म योजना के माद्यम सेडेयरी फार्म खोलने पर 75 फीसदी सब्सिडी दे रही है सरकार

लीची की खेती पर सरकार दे रही है 50 फीसदी सब्सिडी यहाँ से करे आवेदन

Guar news today हाजिर में गम कमजोर ;वायदा में उठापटक क्या 2011 की तरह रंग खिलायेगा ग्वार

आज का ग्वार का भाव ; Gawar ke bhav today

सिवानी ग्वार भाव 6100 रु

आदमपुर ग्वार बोली भाव 5800/5931 रु

भट्टू मंडी ग्वार भाव 5438 रु

सिरसा ग्वार भाव 5480 रु

गोलुवाला ग्वार भाव 5791 रु

संगरिया ग्वार भाव 5845 रु

विजयनगर ग्वार भाव 5971 रु

नोहर मंडी ग्वार भाव 5976 रु

रावतसर ग्वार भाव 5944 रु

जैतसर ग्वार भाव 5866 रु

गजसिंहपुर ग्वार भाव 5759 रु

रायसिंह नगर ग्वार भाव 6001 रु

सुमेरपुर ग्वार भाव 5950 रू

पीलीबंगा ग्वार भाव 5873 रु

रावला मंडी ग्वार 5986 रु

elenabad ग्वार सीड 6012 रू

किसान साथियों यह थे आज के हाजिर कृषि अनाज मंडियों में ग्वार का भाव।