WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

गेंहू की टॉप किस्म : Top 10 varienty of wheat grains

नमस्कार किसान साथियों भारत विश्व में गेंहू उत्पादन में भारत को तीसरा स्थान हासिल है ,गेंहू की टॉप किस्म के बारे में जानेंगे इस पोस्ट में ।

भारत ने चालू वित्त वर्ष 2021–22 में भारत ने 7 मिलियन टन गेहूं का निर्यात किया था ।

भारत कृषि प्रधान देश होने के साथ साथ हर वर्ष जनसंख्या में वृद्धि के साथ साथ गेंहू उत्पादन में भी वृद्धि कर रहा है ।

ऐसे में किसानो के लिए एक उन्नत गेंहू की किस्म का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है ।

आईए जानते हैं इस पोस्ट में गेंहू की उन्नत किस्म ,गेंहू की टॉप किस्म

गेहुं की टॉप किस्म, गेंहू की उन्नत खेती

क्षेत्रवार गेंहू की किस्म और उनकी जानकारियां

भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र के अनुसार क्षेत्रवार उन्नत किस्म

1.उत्तर पश्चिमी मैदानी क्षेत्र के लिए गेंहू की किस्म

(1) सिंचित अवस्था में समय से बुवाई करे (10 नवंबर से 25 नवंबर तक )

किस्म – एचडी 2967 , एचडी 4713, एचडी 285, एचडी 2894 , एचडी 2687 , पीबीडब्ल्यू 17, पीबीडब्लयू 550, पीबीडब्ल्यू 502, wh 542, WH 542 , WH 896 , यूपी 2338 आदि।

संभावित ऊपज – किसान साथियों उपरोक्त दी गई सभी किस्मों की संभावित उपज 50 से 60 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हैं।

(2) सिंचित अवस्था में देरी से बुवाई (25 नवंबर से 25 दिसंबर)

किस्म –एचडी 2985, WR 544 , राज 3765 , पीबीडब्ल्यू 373, डीबीडब्ल्यू 16 ,

H 1021 , पीबीडब्ल्यू 590, यूपी 2425 आदि

संभावित उपज –किसान साथियों ऊपर दी गई गेंहू की उन्नत किस्मों की संभावित उपज 40 से 45

क्विंटल प्रति हेक्टेयर हैं।

(3) असिंचित अवस्था में देरी से गेंहू की बुवाई (10 नवंबर से 25 नवंबर)

उन्नत गेंहू किस्म – एचडी 2888 , पीबीडब्ल्यू 396 , पीबीडब्ल्यू 299, WH 533, पीबीडब्ल्यू 175, आदि

संभावित गेंहू की उपज –

किसान मित्रों इन किस्मों की संभावित उत्पादन क्षमता 30 से 45 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हैं

2 . उतरी पूर्वी मैदानी क्षेत्रों के लिए गेंहू की टॉप किस्म (Top wheat grains seeds )

1.सिंचितअवस्था में समय से गेंहू बुवाई के लिए किस्म

(10 नवंबर से 25 नवंबर)

गेंहू किस्म – एचडी 2733 , hd 2834 , राज 4120 , पीबीडब्ल्यू 443,k 9107 आदि।

यह भी जानें आज का मंडी भाव राजस्थान हरियाणा सहित देशभर की हाजिर मंडी रेट

किसानो के अनुभव और उनके विचार विमर्श से गेंहू की टॉप उन्नत किस्म नीचे फोटो में दी गई है।

गेहु की टॉप किस्म, top varienty wheat grains

अपील – बीज की प्रक्रिया अपने विवेक से करें , गेहुं की उन्नत किस्म ही चुने।

किसान साथियों गेंहू की प्रजातियां जो हमने आपको बताई है वो गेहुं की टॉप किस्म में शामिल हैं लेकिन बीज का चयन आप

अपने विवेक और जमीन की उपज , मिट्टी, गुणवता आदि को देखकर या निरिक्षण करने

के उपरांत , ही लेवे।

farming Xpert किसी प्रकार की जिमेदारी नही लेता है हमारा उद्देश्य किसानो तक सही और सटीक जानकारी पहुंचाना है। धन्यवाद

आपको हमारी ये जानकारी कैसे लगी कमेंट कर ज़रूर बताएं