WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

मेले में आया 6 लाख का बकरा देखकर  सभी रह गए दंग जानें स्मपूर्ण कहानी Pashudhan mela

Pashudhan mela – नमस्कार दोस्तों क्या आपने कभी 6 लाख का बकरा देखा है आईये बताते है आपको पूरी खबर

Pashudhan mela
Pashudhan mela

हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुए केन्द्रीय बकरी अनुसन्धान संसथान मथुरा में आयोजित हुए मेले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला की वहां के लोग दंग रह गए | आपको बता दे कि हाल ही  में केन्द्रीय बकरी अनुसन्धान संसथान मथुरा द्वारा एक मेले का आयोजन किया गया | शुक्रवार को आयोजित हुए इस राष्ट्रीय बकरी मेर्ले 2023 में हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील के गाँव रामगढ के बकरी पालन करने वाले किसान सुरेन्द्र खिचड भी अपने बकरे को लेकर मेले में गए हुए थे |

weather today – एक बार फिर इंद्र देव करेंगे तांडव जानिए आगामी 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा

किसान सुरेन्द्र खिचड ने बताया की यह बकरा सोजत नस्ल का है  | मेले में आयोजित मुकाबले में सोजत नस्ल के इस बकरे ने चैंपियन शिप के ख़िताब को जीतकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खीच लिया | यह ख़िताब UP सरकार के केबिनेट मंत्री लक्ष्मी चंद चौधरी और संसथान के निदेशक डाक्टर मनीष कुमार एवं केन्द्रीय भेड़ एवं उन अनुसन्धान संसथान के निदेशक डाक्टर अरुण कुमार तोमर द्वारा यह ख़िताब दिया गया |

पहले भी जी चूका है कई चैंपियनशिप – Pashudhan mela

दोस्तों आपको बता दे की यह बकरा पहले भी कई ख़िताब अपने नाम कर चूका है | इसी तरह का एक और ख़िताब पिछले दिनों हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित चरखी दादरी पशुधन प्रदर्शनी में भी इसी बकरे ने प्रथम पुरुस्कार जीता था | किसान सुरेन्द्र कुमार ने बता कि चरखी दादरी पशु मेले में ही इस बकरे की कीमत 6 लाख रूपये लगाई जा चुकी है लेकिन वह अपने इस बकरे को बेचना नहीं चाहते है |

बकरे के मालिक सुरेन्द्र सिंह का कहना है की हम इस बकरे को नहीं बेचेंगे क्यूंकि इसी बकरे की वजह से आज हमें ये मान सम्मान मिला है |

आपको बता दे किदोनों ही मेलो में इस चैंपियन बकरे को देखने के लिए हजारो लोगो की भीड़ लगी रही और मेले के दौरान यह बकरा पुरे मेले में आकर्श्र्ण का केंद्र बना रहा आपको बता दे की हरियाणा मेले के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के कृषि मंत्री JP दलाल ने भी इस बकरे की प्रशंशा की|