WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

कृषि यंत्र सब्सिडी 2023 – किसानो को सरकार दे रही है अनुदान

नमस्कार किसान साथियो राज्य और केंद्र सरकारे विभिन प्रकार की योजनाये सरकारे चला रही है | जिनमे से प्रमुख योजनाओ की जानकारी farming xpert आप तक पहुंचाता है | ऐसे में किसान मित्रो आज हम लेकर आये है आपके लिए कृषि यन्त्र सब्सिडी 2023 – ईस पोस्ट में जानेगे किन किन यंत्रो पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है और किन किसानो को ये सब्सिडी मिलेगी | इसलिए पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़े – और कृषि यंत्र सब्सिडी का लाभ उठाये |

agricultural machinery subsidy 2023
कृषि यंत्र सब्सिडी 2023
कृषि यंत्र सब्सिडी 2023
  • कृषि यंत्र सब्सिडी का उदेश्य किसानो तक उन्नत कृषि यंत्रो के उपयोग से समय व श्रम की बचत हो सके

कृषि यंत्रों की खरीद करने पर किसानो को उनकी  श्रेणी के अनुसार अधिकतम 40 से 50 फीसदी तक अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है |

यह योजना सिर्फ राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए चलाई जा रही है –

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2023 का लाभ उठाने के लिए पात्रता –

  • आवेदक [ किसान ] के पास स्‍वयं के नाम से कृषि भूमि हो/अविभाजित परिवार की स्थिति में राजस्‍व रिकॉर्ड में आवेदक का नाम दर्ज होना जरूरी है।
  • ट्रेक्‍टर चलित कृषि यंत्र पर सब्सिडी प्राप्‍त करने के लिये ट्रेक्‍टर का रजिस्‍ट्रेशन किसान के नाम से होना चाहिये।
  • एक कृषक को विभाग की किसी भी योजना में एक प्रकार के कृषि यंत्र पर तीन साल की कालावधि में केवल एक बार ही सब्सिडी दि जाएगी । एक किसान को एक वित्‍तीय वर्ष में समस्‍त योजनाओं में विभिन प्रकार के अधिकतम 3 कृषि यंत्रों पर
  • सब्सिडी दि जा सकती है  |

इन कृषि यंत्रो पर मिलेगी सब्सिडी 2023 –

क्र.स.योजना/ गतिविधिएस.एम.ए.एम./एन.एफ.एस.एम. (तिलहन)
यंत्रीकरण (ट्रेक्टर /पावर ऑपरेटेड  यंत्र)हार्सपावर रेन्जSC/ST/लघु/सीमान्त व महिला कृषकअन्य श्रेणी के कृषक
1सीड ड्रिल/सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल20 बी.एच.पी. से कम की क्षमता से 35 बी.एच.पी. से अधिक की क्षमता तकमूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 15,000-28,000 रु. जो भी कम हो *मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम 12,000-22,400 रु. जो भी कम हो *
2डिस्क प्लाऊ/ डिस्क हैरो20 बी.एच.पी. से कम की क्षमता से 35 बी.एच.पी. से अधिक की क्षमता तकमूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 20,000-50,000 रु. जो भी कम हो *मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम 16,000-40,000 रु. जो भी कम हो *
3रोटोवेटर20 बी.एच.पी. से अधिक की क्षमता से 35 बी.एच.पी. से अधिक की क्षमता तकमूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 42,000-50,400 रु. जो भी कम हो *मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम 34,000-40,300 रु. जो भी कम हो *
4मल्टी क्रॉप  थ्रेसर20 बी.एच.पी. से कम की क्षमता से 35 बी.एच.पी. से अधिक की क्षमता तकमूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 30,000-2,50,000 रु. जो भी कम हो *मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम 25,000-2,00,000 रु. जो भी कम हो *
5रिज फरो प्लांटर/ मल्टी क्रॉप  प्लांटर/ टेªक्टर ऑपरेटेड  रिपर20 बी.एच.पी. से कम की क्षमता से 35 बी.एच.पी. से अधिक की क्षमता तकमूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 30,000-75,000 रु. जो भी कम हो *मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम 24,000-60,000 रु. जो भी कम हो *
6चिजल प्लाऊ20 बी.एच.पी. से कम की क्षमता से 35 बी.एच.पी. की क्षमता तकमूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 10,000-20,000 रु. जो भी कम हो *मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम 8,000-16,000 रु. जो भी कम हो *
*  उपरोक्त वर्णित कृषि यंत्रों पर अधिकतम अनुदान की सीमा उनके ट्रैक्टर/पावर टिलर/शक्ति चलित यंत्र की बी.एच.पी. क्षमता पर आधारित है।
नोट- 1. अन्य सभी अनुमोदित कृषि यंत्रों पर अनुदान सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाईजेशन (SMAM) के प्रावधानों के अनुरूप देय होगा।
2. एन.एफ.एस.एम. (गेहूं एवं दलहन) योजनान्तर्गत रोटावेटर/टर्बो सीडर, मल्टीक्रोप थ्रेसर, सीड ड्रिल/सीड कम फर्टीलाईजर ड्रिल, डिस्क हैरो/डिस्क प्लो इत्यादि कृषि यंत्रों पर एस.एम.ए.एम. योजना के प्रावधानों के अनुसार अनुदान देय है।
कृषि यंत्र सब्सिडी 2023
  • अधिकृत/पंजीकृत क्रय विक्रय सहकारी समिति/ग्राम सेवा सहकारी समिति या राज्‍य के किसी भी जिले में पंजीकृत निर्माता/विक्रेता से कृषि यंत्र खरीदने पर ही अनुदान मिलेगा ।
  • कृषि यंत्रों की खरीद कृषि कार्यालय की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद ही करें
  • स्वीकृति की जानकारी मोबाइल पर संदेश या अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक के जरिये मिल सकेगी।
कृषि यंत्रो पर सब्सिडी के लिए आवेदन प्रक्रिया –
  • कृषक (किसान ) स्वयं या नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन कर सकता है |
  • आवेदक आवेदन पत्र ऑन-लाईन जमा किये जानें की प्राप्ति रसीद ऑन-लाईन ही प्राप्त कर सकेगा।
  • आवेदन के समय कागजात –किसान का आधार कार्ड / जनाधार कार्ड ,जमीन की जमाबंदी की नकल (जो की छः माह से अधिक पुरानी नही हो)
  • ट्रैक्टर चालित यंत्र हेतु ट्रैक्टर पंजीयन प्रमाण पत्र या शामलाती के मामले में शपथ पत्र
  • लघु/सीमान्त के मामले में प्रमाण पत्र

यह भी जाने – आज का नरमा कपास का भाव | मशरूम की खेती पर 8 लाख की सब्सिडी | सोलर पंप पर 100 फीसदी सब्सिडी

अनुदान का भुगतान किसान को इस प्रकार दिया जायेगा –
  • कृषि पर्यवेक्षक / सहायक कृषि अधिकारी के द्वारा यंत्र का भौतिक सत्यापन किया जायेगा।
  • सत्यापन के समय क्रय बिल दिखाना होगा।
  • सब्सिडी का भुगतान किसान के बैंक खाते में ऑनलाईन ही किया जायेगा ।
वैधता
  • चालू वित्तीय वर्ष 2023