WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

क्या चना के भाव में बन सकती है बड़ी तेजी ? जानिए चना तेजी मंदी रिपोर्ट

पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली राजस्थान लाइन नया 5100 रुपये पर खुला था और शनिवार शाम चना 5175/5200 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान चना दाल बेसन में मांग बनी रहने से +100 रुपये प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज की गई, मांग में सुधार और नाफेड टेंडर के लिए कारोबारियों में उत्साह के कारण चना में मजबूती रही दिल्ली में चना के दाम में 75 रुपये और अन्य मंडियों में 50-100 रुपये का उछाल रहा चना में सुधार का प्रमुख कारण नाफेड टेंडर में लग रहे उम्मीद से अच्छी बोली लगना बताया जा रहा है।

चना भाव तेजी मंदी रिपोर्ट 2023

काबुली चना में आगे कितनी तेजी जानिए काबुली चना तेजी मंदी रिपोर्ट और बाजार भाव 2023

कैसा रहेगा आगे सरसों का बाजार भाव : जानिए सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2023

क्या मूंग भाव में आएगी तेजी ? मूंग साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2023

क्या चना में बनेगी बड़ी तेजी

चना फंडामेंटल मंडियों में चना की आवक बेहद कमजोर स्टॉकिस्टों के हाथ में चना का सिमित स्टॉक चना का सबसे बड़ा स्टॉक नाफेड के पास आने वाला समय प्रमुख खपत का सीजन मिलर्स के पास चना का सिमित स्टॉक चना की मांग बढ़ेगी तो नाफेड टेंडर में बोली भाव भी धीरे धीरे बढ़ेगा चना में मजबूती को देखते हुए जल्द ही स्टॉकिस्टों की भी सक्रियता देखने को मिल सकती है। दिल्ली चना 5000 का मजबूत सपोर्ट और ऊपर 5400 का रेजिस्टेंस हमने दिल्ली चना 5100 के ऊपर 5400-5500 का पहला लक्ष्य दिया है.

गेहूं साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट और बाजार भाव विश्लेषण : आगे क्या रह सकते है गेहूं के भाव

Raksha Bandhan 2023: इस साल 2 दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन, जानिए भाई को राखी बांधने का सही समय तिथि और शुभ मुहूर्त

राजस्थान प्रदेश में लागू हुआ नया कृषि मंडी कानून ;क्या फिर खड़ा होगा राजस्थान में विशाल किसान आंदोलन