नमस्कार किसान साथियों ! चना भविष्य 2023 ! दोस्तों पिछले सप्ताह के शुरुआत में सोमवार को इंदौर काबुली चना ( 40/42 ) 13000 रूपये पर खुला था जो कि सप्ताह अंत आते आते शनिवार शाम को 12 ,200 रूपये पर बंद हुआ | अगर बात करे तो पिछले सप्ताह के चलते काबुली चना की मांग कमजोर होने से 800 रूपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी | बात करे तो काबुली चना की आवक मंडियों में बढ़ी और इसके मुकाबले औसतन मांग सामान्य है | इसके साथ ही रमजान की निर्यात मांग की पूर्ति भी लगभग हो चुकी है जिससे कि निर्यात मांग में भी कमजोरी बनी रही |
दोस्तों विशेषज्ञों की माने तो अभी तक 1 लाख टन से भी अधिक नया काबुली चना घरेलू बाजार में आ चूका है | कुल आवक में से लगभग 34000 + टन निर्यात और 25000 टन घरेलु खपत में जाने का अनुमान लगाया जा रहा है यानि की लगभग 69000 टन खपत का अनुमान हैं और ऊपर का 30000 टन बाजार में स्टॉकिस्ट या निर्यातक के हाथ में आने का अनुमान लगाया जा रहा है |
चना भविष्य 2023 चना में तेजी कब आएगी
दोस्तों यदि बात करे चना भविष्य की आने वाले समय में काबुली चना की आवक का प्रेशर बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है क्युंकी भाव काफी अच्छे है | यदि बात करते तो आवक के प्रेशर के सामने भाव में खरीददार जरुर सतर्क रहेगा जिससे भाव में मामूली दबाव दिख सकता है | हालाँकि 15 मई के बाद जैसे जैसे मांग में सुधार होगा वैसे वैसे भाव में और सुधार होने की उम्मीद है |
दोस्तों यह जानकारी लोकल चैनल और इन्टरनेट पर जानकारी के अनुसार दी गयी है | व्यापार अपने विवेक से करे और किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले एक बार आंकड़े जरुर चेक करे |
धन्यवाद टीम FARMING XPERT