WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

घटे भावो में बिकवाली कमजोर पड़ने से चना भाव में तेजी

नमस्कार किसान साथियो चना भाव में तेजी देखने को मिल रही है इस सप्ताह के स्टार्टिंग से चना के भाव में हल्का मूवमेंट दिख रहा था । आज की इस पोस्ट में जानेगे चना के बाजार की जानकारी और चना भाव में तेजी मंदी रिपोर्ट . लेवाली के बढ़ने और कम भावो में बिकवाली के कमजोर पड़ने के कारण चना के भाव में तेजी आई

चना भाव में तेजी
चना भाव में तेजी

लिवाली बढ़ने से चना की कीमतों में बढ़त नयी दिल्ली। घटे भावो पर बिकवाली कमजोर पड़ने व दाल मिलर्स की पूछ परख बढ़ने से चना की कीमतों में आज सुधार दर्ज किया गया। उत्पादक मंडियों में चना की आवक घटने लगी है। कमजोर आवक को देख स्टाकिस्टों की लिवाली में सुधार आने लगा है। जिससे चना की बढ़ती कीमतों को समर्थन मिल रहा हैं। मिलर्स की लिवाली बढ़ने से दिल्ली चना की कीमतों में आज 75 रुपए प्रति क्विटल की बढ़ोतरी दर्ज की गयी और इस बढ़ोतरी के साथ भाव मध्य प्रदेश लाइन 5100 रुपए व राजस्थान लाइन 5075/5100 रुपए प्रति क्विटल हो गए।

यह भी देखे –

घरेलू और विदेशी निर्यात मांग के चलते मूंगफली का भाव 11 % बढ़ा देखे ताजा बाजार रिपोर्ट

सरसों के भाव में सुधार देखे ताजा रिपोर्ट ;सरकार ने घटाया आयात शुल्क sarson ka bhav 2023

कल गुजरात से टकराएगा बिपरजॉय तूफान इन राज्यों में होगा भयंकर असर

चना का भाव राजस्थान

इसी प्रकार राजस्थान की मंडियों में भी कल चना की कीमतों में 25/50 रुपए प्रति क्विंटल का सुधार दर्ज किया गया और इस सुधार के साथ भाव जयपुर 5040/5075 रुपए व किशनगढ़ 4500/4650 रुपए प्रति क्विटल हो गए। मांग में सुधार होने से कानपुर चना में भी 25 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़त देखी गयी और इस बढ़त के साथ भाव 5200/5250 रुपए प्रति क्विटल हो गए। चना की कीमतों में फिलहाल घट बढ़ जारी रहेगी।

किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहचाना है किसी भी प्रकार के लाभ और हानि के लिए farming xpert जिमेवार नहीं है