नमस्कार किसान साथियो कपास मे फुल झड़ने पर क्या करना चाइये और क्या खुराक हमे कपास की फसल के अंदर देनी चाइये जानेगे आज की इस पोस्ट के अंदर . किसान साथियो देशभर में मानसून आ चूका है और बारिश का सीजन चल रहा है ऐसे में कपास की फसल भी अब फूलो की अवस्था यानी सटेज पर आ चुकी है जिसके कारण कपास की फसल में फुल झड़ने की मुश्किलो का सामना किसानो को करना पड़ रहा है आइये जानते है की कपास में फुल झड़ने पर क्या करे .
क्या सरसों के भाव फिर छुएंगे आसमान ? देखे सरसों तेजी मंदी और बाजार भाव रिपोर्ट Sarso ke bhav
60 दिन की कपास की फसल में करे अब यह काम ( खुराक )
आज का गेहूं का भाव देखे तेजी या मंदी Gehun ka bhav
6 महीने तक खराब नहीं होगा प्याज , इस तकनीक से करे Storage onion
कपास में फुल -पातड़ी की झड़ने की समस्या और समाधान – कपास मे फुल झड़ने पर करे ये काम
:मेरे प्यारे किसान साथियों कपास में 60-65% फुल पातड़ी कुदरती रूप से झड़ते हैं | बाकि इस से ज्यादा झड़ते हैं तो कोई न कोई कारण हैं |आज हम इसके बारें में चर्चा करेंगे |
1. पोषक तत्वों की कमीं – पौधा अपनी औकात के हिसाब से फुल रखता हैं बाकि झड़ने देता हैं, इसलिए हमारा शुरू से ही कपास में खुराक पर जोर रहता हैं | फ्लावरिंग स्टेज पर पोषक तत्वों जैसे फास्फोरस, बोरोन,पोटेशियम, कैल्शियम, सल्फर आदि पोषक तत्वों की जरूरत होती हैं जिस से फुल कम झड़े |
2. तनाव के कारण – जैसे ज्यादा तापमान, ज्यादा नमीं आदि का होना | इसलिए मैरीनो लिक्विड को स्प्रे में मिलवाते हैं |
3. ज्यादा नाइट्रोजन और नमीं का होना – बरसात में वैसे ही वातावरण से नाइट्रोजन मिल जाती हैं और ऊपर से यूरिया और डाल देते हैं तो फुल ज्यादा झड़ते हैं |
4. ज्यादा हाइट हो तो भी फुल ज्यादा झड़ते हैं, इसलिए नमीं अच्छी हो और फसल 50-60 दिन की हो तो ऊपर से तोड़े |
5.केमिकल स्प्रे – किसी लाल निशान वाली दवाईं या गलत केमिकल कंबीनेशन के कारण पौधा तनाव में आ जाता हैं, इसलिए जहर की स्प्रे से बचें |
6. शुरूआत में पौधा फुल ज्यादा उठाता हैं लेकिन उसकी खुराक की पूर्ति उस हिसाब से नहीं होती जिसके कारण फुल ज्यादा झड़ते हैं |
विशेष नोट – अगर हम 5-10% फुल को झड़ने से रोक देते हैं तो हमारी पैदावार 5 मन तक बढ़ जाएंगी
नोट – किसान साथियो किसी भी प्रकार के रसायन के प्रयोग से पहले अपने कृषि सलाहकार से सलाह जरुर करे , क्यूंकि यह जानकारी (कपास मे फुल झड़ने पर ) हमने अपने अनुभव के आधार पर प्रदान की है . किसी भी प्रकार के लाभ और हानि के लिए farming xpert जिमेवार नहीं है .