नमस्कार किसान साथियो ( कृषि इनपुट सब्सिडी योजना )राज्य और केंद्र सरकार किसान हित के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाये चला रही है | जिनका लाभ किसानो को मील रहा है |उन्ही सब योजनाओ में से एक योजना है कृषि यंत्रो पर अनुदान योजना | किसान साथियो ये योजना किसानो के लिए जरूरी योजनो में से एक है | क्यूंकि किसान साथी इस योजन के माद्यम से सस्ती दरो पर कृषि यंत्र खरीद कर सकते है | और खेती में नवाचार बढ़ा सकते है जिससे से किसानो को खेती की सुविधाओ में आसानी हो | आज की प्सोत में किसान साथियो जानेगे एक ऐसे महत्वपूर्ण कृषि यंत्र के बारे में जिस पर सरकार की तरफ से मिल रही है भारी सब्सिडी | इसलिए पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े | ( कृषि इनपुट सब्सिडी योजना )
खेती में काम आने वाले यंत्रो में किसानो के लिए रोटावेटर एक महत्वपूर्ण कृषि यंत्र है | किसान साथियो किसान हित के लिए राजस्थान सरकार किसानो को रोटावेटर पर 50,400 रु तक की सब्सिडी दे रही है | रोटावेटर का उयोग किसान साथी फसलो के बंचे हुए अवशेष को हटाने में , और जमीन को तयार करने के लिए किया जाता है | किसान मित्रो लगभग रोटावेटर को इस प्रकार डिजाईन किया जाता है की वह कोमल यानि बालू और कठोर दोनों प्रकार की मिटटी के लिए कामयाब है | रोटावेटर से जुटाई की बात की जाये तो साथियो रोटावेटर से हम 125 mm से लेकर के 1500 mm तक जुटाई कर सकते है |
इतनी मिलेगी किसानो को रोटावेटर पर सब्सिडी 2023 – कृषि इनपुट सब्सिडी योजना
किसान मित्रो को रोटावेटर की खरीद पर राजस्थान सरकार की तरफ से अनुदान यानि सब्सिडी दी जा रही है | राज्य में किसानो को रोटावेटर पर 50 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है |जिसके अंदर लघु और सीमांत किसान के अनुसूचित जाती और जनजाति और महिला किसान को 42 हजार रूपए से लेकर के 50400 रु तक सब्सिडी दि जा रही है | अन्य किसानो को 40 फीसदी अनुदान प्रदान किया जा रहा है | जो की सब्सिडी 34 हजार रु से लेकर के 40 हजार 300 रु हो सकती है | किसान मित्रो यह सब्सिडी केवल 20 bhp से अधिक की क्षमता से 35 bhp से अधिक क्षमता के रोटावेटर पर प्रदान की जाएगी |
यह भी पढ़े – Sarso mandi bhav – क्या सरसों भरेगी हुंकार जाने स्पैशल सरसों तेज़ी मंदी रिपोर्ट 2023
Mausam news – राज्य के इन क्षेत्रो में होगी बारिश और जाने मौसम कल परसों का क्या हाल रहेगा
रोटावेटर पर सब्सिडी पाने के लिए आवेदन हेतु आवश्यक कागजात –
किसान मित्रो रोटवेटर पर अनुदान ( कृषि इनपुट सब्सिडी योजना ) का लाभ उठाने के लिए किसानों को इसके लिए आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए किसानों को जिन आवश्यक कागजातों की जरूरत होगी, वे दस्तावेज निचे दिए गए है –
आवेदन करने वाले कृषक का आधार कार्ड अथवा जन आधार कार्ड जौ की मोबाइल नंबर से लिंक हो
कृषक का मूल निवाश और जाती प्रमाण पत्र
किसान के खेत की जमाबंदी की नकल ( जौ की 6 महीने से अधिक पुराणी न हो )
बैंक की पासबुक की प्रतिलिपि
ट्रैक्टर की आरसी
कृषक का पासपोर्ट साइज फोटो
देश में इतना बंचा है गेंहू का स्टॉक सरकार के लिए बनेगा परेशानी जाने ताजा रिपोर्ट
काबुली चना भाव – विदेशों में भारी मांग निकलने से के काबुली चना का निर्यात बढ़ने संकेत
ऐसे करे रोटावेटर पर सब्सिडी के लिए आवेदन –
रोटावेटर परअनुदान लेने के लिए किसान साथियो आप raj किसान साथी पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर पंजीयन करवा सकते है | जिसके बाद आप आवेदन कर पाएंगे | या आप अपने नजदीकी e मित्र के माद्यम से रोटावेटर पर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते है | योजना की अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट या अपने ग्राम पंचायत स्तर पर कृषि अधिकारी से सम्पर्क करे | धन्यवाद जय जवान जय किसान |
रोटावेटर पर अनुदान योजना 2023 | कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2023 | कृषि इनपुट सब्सिडी योजना 2023