WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

सरकार दे सकती है गेंहू की खरीद पर बोनस

नमस्कार किसान साथियो गेंहू की खरीद पर सरकार बोनस दे सकती है आज की पोस्ट में जानेगे गेंहू के बाजर की ख़बरे और गेंहू की सरकारी खरीद में आवक और अन्य जानकारी

रोजाना देशभर की मंडियो में फसलो के ताजा भाव और साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट मौसम जानकारी और खेती बाड़ी से जुडी हर प्रकार की जानकारी के लिए विजिट करे farming xpert की वेबसाइट पर

गेंहू की खरीद

गेंहू की खरीद

सरकारी गेंहू खरीद केन्द्रो पर गेंहू की आवक बहुत कम

गेहूं की खरीद पर नजर। खरीफ कालीन धान की अच्छी खरीद होने तथा राइस मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग चावल का स्टॉक नियमित रूप से जमा किए जाने के कारण केन्द्रीय पूल में चावल की मात्रा बढ़ती जा रही है। इससे सरकार को राहत मिली है। लेकिन गेहूं की खरीद के प्रति चिंता अर्भी तक बरकरार है। उत्पादन में गिरावट आने की आशंका से अच्छी क्वालिटी के गेहूं का भाव अनेक मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से ऊपर चल रहा है। इस बार बेमौसमी वर्षा एवं ओलावृष्टि से गेहूं की क्वालिटी अनेक क्षेत्रों में प्रभावित हुई है जिसकी सरकारी खरीद होने में संदेह है।

राजस्थान मंडी भाव – जानिए आज मंडियो में क्या कुछ फसलो के भाव रहे

नरमा की सबसे अच्छी किस्मे 28 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार Top cotton seeds

बढ़िया माल ऊंचे भाव पर बिक रहा है। 1 अप्रैल 2023 से सभी प्रमुख उत्पादक राज्यों में गेहूं की खरीद का नया मार्केटिंग सीजन औपचारिक रूप से आरंभ हो गया। लेकिन सरकारी क्रय केन्द्रों पर इसकी आवक बहुत कम हो रही है। इसका एक कारण गेहूं के दाने में नमी का अंश मान्य या स्वीकृत स्तर से काफी ऊंचा होना बताया जा रहा है। सरकार की तरफ से किसानों को बार-बार आगाह किया जा रहा हैकि क्रय केन्द्रों पर सूखा गेहूं लाएं ताकि इसकी खरीद में कोई समस्या न हो।

गेंहू की खरीद पर बोनस की संभावना

मंडियो में गेंहू की आवक अछि देखने को मिल रही है क्यूंकि मंडियो में msp से ऊँचे भाव पर गेंहू बिक्क रही है | सरकारी खरीद केन्द्रो पर गेंहू की आवक बहुत कम देखने को मिल रही है | ऐसे में सरकारी खरीद का लक्ष्य पूरा होता हुआ नजर नहीं आ रहा | सरकार बार बार किसानो से अपील कर रही है क्यूंकि मौसम ख़राब के करण गेंहू की फसल में नमी आ रही है| ऐसे में कुछ कारण है जौ की गेंहू पर किसानो को बोनस दिला सकते है |

नरमा की सबसे अच्छी किस्मे 28 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार Top cotton seeds

जीरा करेगा मालामाल भाव छुएंगे आसमान जीरा स्पेशल तेजी मंदी रिपोर्ट 2023