WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

टूटे–फूटे और सिकुड़े गेहूं को भी खरीदेगी सरकार , मिली छुट जाइये क्या रहेंगे भाव WHEAT GRAINS NEWS

नमस्कार दोस्तों ! WHEAT GRAINS NEWS – सरकार अब किसानो के टूटे फूटे और सिकुड़े गेहू को भी खरीदेगी सरकार | इस बार हुई बेमौसमी बारिश की मार किसानो पर पड़ी है जिससे उनकी फसल का ज्यादातर हिस्सा ख़राब हो गया और बचे हुए भाग में भी जो उत्पादन होगा वह भी बेमौसमी बारिश से खराब होने की कगार पर है | अधिकतर किसानो की गेहू की फसल भीगने से गेहूं के दानो में नमी आ गयी और डेन सिकुड़ गए या ख़राब हो गये | बेमौसमी बारिश ने किसानो की उम्मीदों और उनके सपनो पर पानी फेर दिया |

Mandi bhav today mp 18-04-2023 मध्यप्रदेश की सभी मंडियो का भाव

आज का राजस्थान हरियाणा का मंडी भाव क्या है जाने अभी अनाज मंडी भाव

WHEAT GRAINS NEWS
WHEAT GRAINS NEWS

दोस्तों किसानो के हालत हो देखते हुए सरकार ने किसान हित में बड़ा फैसला लिया है और एलान किया है कि सरकार अब किसानो से उनका टूटा फूटा या सिकुड़ा हुआ या फिर नमी वाला गेहूं भी सरकार MSP दर पर खरीदेगी सरकार ने जो ये फैसला किसान हित में लिया है इस फैसले से लाखो किसानो को लाभ मिलेगा

चना भविष्य 2023 काबुली चना तेजी मंदी रिपोर्ट

आज नोहर मंडी का भाव क्या है ? ग्वार सरसों मुंग मोठ सभी भाव

क्या बढ़ेंगे मुंग के भाव मुंग की तेजी मंदी रिपोर्ट

सरकार द्वारा लिया गया फैसला

दोस्तों आपको बता दे कि ये फैसला सरकार ने कुछ राज्यों में हुई बेमौसमी बारिश जो किसानो की फसल को नुकसान हुआ है  सिर्फ उन्ही राज्यो के लिए लिया गया है इस मौसमी प्रकोप से किसानो की फसल काफी हद तक प्रभावित हुयी है जिससे किसानो को खराब हो चुकी फसल को मंडियों में बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और उनकी फसल का सही दाम भी किसानो को नहीं मिल प् रहा था इसी कारण को देखते हुए अब केंद्र सरकार ने कुछ राज्यों को कम क्वालिटी का गेहूं भी MSP दर पर खरीदने के लिए छुट दे दी है अब सरकार का ये फैसला वाकई में किसानो को खुश करने वाला होगा

सोयाबीन भविष्य 2023 सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट

आज के सरसों के भाव aaj ka sarso bhav 17-04-2023

WHEAT GRAINS NEWS खराब क्वालिटी वाले गेहूं पर कितनी छूट मिलेगी

सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने कुछ राज्यों में खराब गेहूं की खरीद करने के लिए छूट दी है  जिसके तहत 80 % तक लस्टर लोस वाली गेहूं और 18 % सिकुड़े या टूटे फूटे गेहूं को खरीदने की छूट दी गयी है जिसके सम्बन्ध में सरकार द्वारा एक पत्र भी जारी किया गया है  जिसमे हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने केन्द्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पियूष गोयल को 5 अप्रैल को लिखे पात्र का हवाला देते हुए कहा कि भरी बारिश के कारण हुए नुकसान को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की और से रबी सीजन 2023-24 में नमी वाले और सिकुड़े या टूटे फूटे गेहू की खरीद में छूट देने की मांग को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है |

17-04-2023 कपास के भाव में तेजी आएगी जाने बाजार की हकीकत

चलती गाड़ीयों से करोडो रूपये का जीरा ईसब गायब

खराब क्वालिटी वाले गेहूं की खरीद के नियम WHEAT GRAINS NEWS

यदि गेहूं में चमक कम है उस गेहूं पर भी किसानों को MSP का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने प्रमुख खरीद जिलों कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद, सिरसा, जींद और यमुनानगर से रिपोर्ट ली गई है।

 कम क्वालिटी वाले गेहूं की खरीद को लेकर जो नियम तय किए गए है, वे इस प्रकार से हैं

केंद्र सरकार द्वारा अधिकतम 80 प्रतिशत तक हुए लस्टर लॉस या 80 प्रतिशत तक कम चमक वाले गेहूं को खरीदने की छूट दे दी गई है।

यदि किसान के गेहूं के दानो में 10 प्रतिशत तक चमक कम है तो उसके खरीद मूल्य में कोई कटौती नहीं की जा जाएगी।

यदि किसी किसान के गेहूं के दानो में 6 प्रतिशत सिकुड़न या टूटे फूटे है तो खरीद मूल्य में कोई कटौती नहीं होगी।

18 प्रतिशत तक सिकुड़े-टूटे दाने वाली गेहूं की खरीद पर केंद्र सरकार के नियमानुसार मामूली कटौती की जाएगी।

ढेंचा और मुंग बीज पर सरकार दे रही है 80 फीसदी अनुदान जल्द करे पंजीकरण

गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2023

केंद्र सरकार की और से इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रुपये / क्विंटल तय किया गया है | दोस्तों यदि बात करे पिछले सीजन की तो पिछले सीजन में न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रूपये था जो की इस सीजन में बढाकर 2125 रूपये किया गया है यानि इस बार 110 रूपये की बढ़ोतरी की गयी है|