WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

ग्वार और गम में आज जबरदस्त तेज़ी देखे देशभर की अनाज मंडियों में आज का ग्वार रेट

नमस्कार किसान साथियों आज का ग्वार रेट क्या कुछ रहा है जानेंगे आज की इस पोस्ट के अंदर । आज ग्वार का बाजार कैसा रहा है । ग्वार के वायदा बाजार और हाजिर मंडियों के अंदर क्या रुझान रहा है । सभी जानकारी नीचे दी गई है ।

आज का ग्वार का वायदा भाव Gwar ncdex rates today –

मित्रो आज ग्वार के भाव में अच्छी तेजी देखने को मिली है लंबे समय से ग्वार के भावो में कोई विशेष हलचल नहीं थी लेकिन आज ग्वार और गम दोनो के भावो में अच्छी तेजी दर्ज की गई है । आज का Ncdex ग्वार का भाव सुबह 5441 रू पर खुला था शाम को 2 फीसदी ऊपरी सर्किट के साथ 23 जुलाई वायदा 5,547.00 रु +127.00(+2.34% की तेजी के साथ बंद हुआ है । वही ग्वार गम के एनसीडीईएक्स भाव में आज 11,075.00 रू पर+386.00(+3.61%) की तेज़ी के साथ गम बंध हुई है ।

आज का ग्वार का भाव Gawar ka bhav today

नोहर मंडी ग्वार का भाव 5285 रू प्रति क्विंटल

आदमपुर मंडी ग्वार का भाव 5225 रू प्रति क्विंटल

सिरसा मंडी ग्वार का भाव 5000 रु पुराना, नया 5100 रू

आज का गेहूं का भाव जानिए गेहूं में कितनी तेजी AAJ KA GEHUN KA BHAV

सरसों में जोरदार तेजी जारी देखे सरसों के भाव सरसों तेल और खल का रेट MUSTARD PRICE TODAY

रावतसर मंडी ग्वार भाव 5290 रू प्रति क्विंटल

सिवानी मंडी ग्वार का भाव 5480 रू प्रति क्विंटल

भट्टू मंडी ग्वार का रेट 5070 रू प्रति क्विंटल

रायसिंह नगर ग्वार का रेट 5280 रू प्रति क्विंटल

गंगानगर ग्वार का भाव आज का ग्वार रेट 5235 रू प्रति क्विंटल

आज का नोहर एलेनाबाद सिरसा मंडी का भाव । देखे ग्वार सरसो मुंग मोठ सभी भाव

एलेनाबाद मंडी ग्वार का रेट 5177 रू प्रति क्विंटल

आदमपुर मंडी ग्वार भाव 5225 रु प्रति क्विंटल

विजयनगर मंडी आज ग्वार रेट 5216 रु प्रति क्विंटल

जैतसर मंडी ग्वार का भाव आज का 5268 रु प्रति क्विंटल

गंजसिंहपुर मंडी ग्वार का भाव 5260 रु प्रति क्विंटल

अनूपगढ़ मंडी आज ग्वार का रेट 5258 रु प्रति क्विंटल

मेड़ता मंडी भाव 11 जुलाई जीरा सरसों चना मूंग मोठ रायडा असालिया तारामीरा ईसबगोल कपास सोंफ ग्वार जीरा भाव

किसान मित्रो यह थे आज के ग्वार के ताजा भाव अन्य मंडियो के भाव आप मेनू के माध्यम या होम पेज से जान सकते है । व्यापार अपने विवेक से करें। हमारा उद्देश्य सिर्फ किसानों को जानकारी पहुंचाना है । जय जवान जय किसान