ग्वार का भाव कब बढेगा , सरसों ,गेहू ,मक्का ,धान तेजी मंदी रिपोर्ट , Gwar seed price today

नमस्कार किसान साथियो | ग्वार का भाव कब बढेगा | सभी फसलो कि साप्ताहिक तेजी मंडी रिपोर्ट जानेगे इस पोस्ट में | जानिए कौनसी फसल में कब तेजी आएगी | ग्वार का भाव Gwar seed price today

ग्वार का भाव
ग्वार का भाव

बिनौला खल तेजी मंदी रिपोर्ट – सथिर रह सकता है बिनोला


पशु आहार वालों की मांग निकलने तथा आपूर्ति कमजोर होने से बिनौला खल के भाव 3550/3800 रूपये प्रति कुंतल पर टिके रहे। भटिंडा मंडी में इसके भाव 3750/3800 रूपये प्रति कुंतल बोले गए ! पंजाब की मंडी में बिनौले के भाव 4000/4200 रुपए प्रति कुंतल पर टिके रहे ! बिनौले में मजबूती का रुख होने तथा आपूर्ति को देखते हुए इसमें गिरावट की उम्मीद कम है !बाजार रुका रह सकता है।

यह भी जाने ;

गेहू को लेकर बड़ी खबर यहाँ क्लिक करे

आज का ग्वार भाव यहाँ क्लिक करे

आज का नरमा कपास भाव यहाँ क्लिक करे

बिकानेर मंडी भाव यहाँ क्लिक करे

सिवानी मंडी भाव यहाँ क्लिक करे

ग्वार भाव भविष्य 2023 यहाँ क्लिक करे


सरसों का भाव | सरसों में तेजी कब आएगी | सरसों तेजी मंदी


उत्पादन अधिक होने की आशंका के कारण इसका किसको की बिकवाली बढ़ने तथा तेल मिलों की मांग कमजोर होने के कारण लारेंस रोड पर सरसों के भाव 6275/6300 रूपये प्रति क्विंटल पर रहे ! नजफगढ़ मंडी में लूज में इसके भाव 5750/5800 रूपये प्रति कुंटल बोले गए ! स्टाक व मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें तेजी की संभावना नहीं है ! बाजार और घट सकता है !


मक्की – मजबूती जारी रहने की उम्मीद


मंडियों में मक्की की आवक घट जाने से वहां बाजार 40 रुपए प्रति क्विंटल और तेजी आ गई है ! एमपी, महाराष्ट्र तथा छत्तीसगढ़ में अब ज्यादा माल नहीं मिल रहा है तथा खरीद में मुकाबले किरेस बढ़ गई है ! इधर राजपुरा, पानीपत, सफीदों पहुंच में 2550/2560 रुपए प्रति क्विंटल का व्यापार हो गया है ! यहां पर यूपी की मक्की 2490 रुपए प्रति क्विंटल पर बनी हुई है ! अप्रैल से पहले कोई माल आने वाला नहीं है ! इन परिस्थितियों में मक्की के भाव में अभी मजबूती बनी रह सकती है


बाजरा- मजबूती बनी रहने की संभावना


बाजरे का उत्पादन गत वर्ष से अधिक होने के बावजूद पाइप लाइन में पुराना माल नहीं बचने ! तथा अन्य खाद्यानों में सबसे सस्ता बिकने से इसमें चौतरफा स्टाकिस्टों की लिवाली बनी हुई है ! यही कारण है कि मौली बरवाला पहुंच में 2025/2250 रुपए प्रति क्विंटल भाव हो गए हैं, तथा बाजरा, मंडियों में भी 25/30 रुपए बढ़ाकर बोल रहे हैं ! यहां गोदाम से उठू भी 2220 रुपए से कम में कोई बेचू नहीं है ! इन परिस्थितियों में बाजार अभी मजबूत बना रहने की संभावना है।


चावल और बढ़ने के आसार


सभी तरह के बासमती प्रजाति के चावल एवं धान में तेजी की आग लग जाने से हाल ही में शरबती चावल में भी सरपट तेजी का रुख बना हुआ था ! आज हल्की-फुल्की मुनाफावसूली बिकवाली निकलने से 1509 नंबर चावल सेला 200 रुपए तेज होकर 8000 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गया ! इधर पीआर 11 एवं पीआर 6 चावल में भी लगातार 300 / 400 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ गई है ! तथा जल्दी कारोबारी इसमें 400 रुपए की और तेजी में बैठ गए हैं ! हकीकत है कि बासमती प्रजाति के चावल में भारी तेजी आने से पीआर एवं शरबती चावल की मिलावट बढ़ गई है! चावल 1509 एवं 1718 सेला व स्टीम चावल में करेक्शन के बाद फिर से बाजार तेज होने के आसार हैं !


गेहूं- सीमित घट-बढ़ जारी रहेगी | गेहू का रेट today | गेहू का भाव आज का


सरकार द्वारा अभी तक खुले बाजार में गेहूं रिलीज नहीं किया गया है ! लेकिन पिछले दिनों के स्टेटमेंट से लिवाल पीछे हट गए हैं ! तथा स्टॉक के माल तेजी से बिकवाली में आने लगे हैं ! यही कारण है कि हाल ही में आई मंदी के बाद लिवाल भी सामने आने लगे हैं ! यहां मिल क्वालिटी गेहूं 20 रुपए मंदा होकर 2900/2910 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिक रहा है ! आटा, मैदा, सूजी में भी मजबूती का रुख बनने लगा है ! वर्तमान भाव पर मिलिंग के लिए… गेहूं खरीदना चाहिए ! क्योंकि अभी सरकार द्वारा बनाई गई योजना पर गेहूं मिलने में थोड़ा विलंब हो सकता है ! अत: इसमें सीमित घट-बढ़ जारी रहेगी।

ग्वार का भाव कब बढेगा | ग्वार का भाव | ग्वार भाव भविष्य 2023 | ग्वार में तेजी कब आएगी | आज का ग्वार भाव | Gwar seed price today

Farming Xpert का अनुमान किसान मित्रो अगर फिलहाल भावो को देखा जाए तो एक उचित भाव चल रहा है मंडियो में कल ग्वार का भाव 6 हज़ार से 6300 रू तक दर्ज़ किए गए थे । ऐसे में किसान मित्रो। कल आवक भी पिछले दिनों के मुकाबले ज्यादा देखने को मिली ! कल आवक 35 हजार बोरी की रही जो निचे दी गई है ! भाव देखे तो किसान साथियों समय का इन्तजार करे। जनवरी ही ग्वार का भाव ( Gwar seed price today ) दे सकती है उसके बाद ग्वार में बड़ी तेजी देखना थोड़ा कठिन हो सकता हैं।
हमारा उद्देश्य सिर्फ किसानों तक जानकारी पहुंचाना है! व्यापार अपने विवेक से करें धन्यवाद। जय जवान जय किसान


कल ग्वार की कुल आवक – Gwar seed price today

10/01/2023 मंगलवार
की गुवार आमदनी कुल
38500 बोरी
नया। 35500
पुराना 3000

ग्वार का भाव कब बढेगा ?

किसान साथियो अब यहाँ से ग्वार 6700 के लिए तयार है ग्वार का भाव जनवरी महीने में बढेगा

सरसों का भाव कब बढेगा ?

मंडियो में नयी सरसों कि आवक शुरू हो चुकी है ऐसे में अब किसान साथियों सरसों में तेजी के आसार कम है

ग्वार का भाव भविष्य 2023 ?

किसान मित्रो अगर बाजार की हलचल को देखा जाये तो फ़िलहाल ग्वार में कोई बड़ी तेजी या मंदी नाह इ है | क्यूंकि किसान साथियो बाजार में मंदी छाई हुई है जिसके कारण पिछले कुछ सप्ताहों में ग्वार के भावो में कोई विशेष हलचल नही हुई है | ग्वार का भाव किसान मित्रो अक बार स्थिर रहेगा | यानि किसान मित्रो ग्वार का भाव 5200 से लेकर 6 हजार के बिच रहेगा |