कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2023 – नमस्कार दोस्तों भारत एक कृषि प्रधान देश होने के साथ साथ यहाँ की अर्थव्यवस्था को सुधारने में कृषि और किसानो का महत्वपूर्ण योगदान है | इस लिए किसानो के हितो को ध्यान में रखते हुए केद्र सरकार और राज्य सरकार समय समय पर किसानो के लिए हितकारी योजनाए लेकर आती रहती है ऐसी एक योजना के बारे में आज आपको बताते है जो किसानो के लिए बेहद लाभकारी होने वाली है |
दोस्तों राजस्थान सरकार किसानो के लिए कृषि यंत्रो पर सब्सिडी योजना लेकर आई है जिसके तहत किसानो को कृषि यंत्रो पर भारी सब्सिडी राज्य सरकार की और से दी जाएगी |
कृषि यंत्रो पर सब्सिडी लेने के लिए सबसे महत्वपूर्ण शर्त है की आप किसान हो और राजस्थान के स्थाई निवासी हो |
इन कृषि यंत्रो पर पर मिलेगी सब्सिडी
- डिस्क पलाऊ
- रोटावेटर
- डिस्क हेरो
- सीड ड्रील / सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रील
- मुलती क्रॉप थ्रेसर
- रिज फरो प्लान्टर
- मल्टी क्रॉप प्लान्टर
- ट्रेक्टर OPRATED रिपर
- चिजल पलाऊ आदि पर सब्सिडी ले सकते है |
कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2023 सब्सिडी लेने के लिए नियम व शर्ते
राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी योजना का फायदा लेने के लिए स्वय की कृषि योग्य जमीन होनी आवश्यक है | इसके आलावा ट्रेक्टर चालित कृषि यंत्रो पर सब्सिडी के लिए किसान के पास स्वयम का ट्रेक्टर होना भी आवश्यक है तभी वो राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते है |
यह भी जाने – मेड़ता मंडी आज का भाव एक दिन में मेड़ता मंडी में हुआ 50 करोड़ से अधिक लेन देन
Genhu ka bhav आखिर कब बढ़ेंगे गेहूं के भाव, गेहूं तेजी मंडी स्पेशल रिपोर्ट 2023
sarso ka bhav today – क्या सरसों का भाव बढ़ेगा सरकार बढ़ाएगी आयात शुल्क जाने स्पैशल रिर्पोट
ध्यान रहे कि कृषि विभाग द्वारा दि जाने वाली योजना का लाभ एक किसान एक तरह के कृषि यंत्र पर तीन वर्ष में केवल एक बार ही उठा सकता है | सभी योजनाओ में अलग अलग तीन कृषि यंत्रो पर किसान तीन वर्ष तक सब्सिडी ले सकता है | दोस्तों इसके अलावा किसान राज्य के किसी भीं जिले के पंजीकृत निर्माता/ विक्रेता से जिनकी सूचि RAJ KISAN साथी पोर्टल पर उपलब्ध हो ऐसे पंजीकृत निर्माता या विक्रेताओ से कृषि यंत्र खरीदने पर ही किसान राज्य सरकार द्वारा चलाई गयी इस योजना का लाभ ले सकते है |
सब्सिडी के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
किसानो को सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए जिन कागजात की आवश्यकता पड़ेगी उनका विवरण इस प्रकार है –
- आधार कार्ड
- जमींन का रिकॉर्ड
- बैंक पास बुक
- जाती प्रमाण पत्र
- ट्रेक्टर की RC
सब्सिडी पाने के लिए आपको इन कागजात को लेकर नजदीक के ईमित्र या raj किसान साथी पोर्टल पर जाकर आवेदन फॉर्म अप्लाई करना होगा | आवेदन करने के पश्चात आवेदन जमा करने की प्राप्ति रसिद आवेदक ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते है |
यह भी पढ़े – प्याज भंडारण सब्सिडी – किसानों को दिया जा रहा है 90 हज़ार का अनूदान
ग्वार की उन्नत किस्मे 2023 ग्वार बीज की टॉप वेराइटी GUAR KI TOP VERIETY
कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2023 सब्सिडी कब और कैसे मिलेगी
सब्सिडी में मिलने वाली राशी किसान सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकेगा | किसान द्वारा योजना में आवेदन करने के बाद कृषि पर्यवेक्षक / सहायक कृषि अधिकारी द्वारा यंत्र का भोतिक सत्यापन किया जायेगा | अधिकारी द्वारा भौतिक सत्यापन के समय अधिकारी को ख़रीदे गए यंत्र का बिल देना आवश्यक है | जाँच अधिकारी द्वारा जाँच में सब कुछ सही पाए जाने पर सब्सिडी योजना का भुगतान सीधा किसान के बैंक खाते पर ट्रान्सफर कर दिया जायेगा |
अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी ई मित्र पर सम्पर्क करे या राजस्थान सरकार की कृषि विभाग की अधिकारिक वेबसाइट RAJKISAN.RAJASTHAN.GOV.IN पर जाये |
धन्यवाद टीम FARMING XPERT
बकरी पालन पर 50 लाख तक अनुदान / NLM- NATIONAL LIVE STOCK MISSION