उत्तर भारत मे अब मौसम(Imd Weather Alert) हो रहा साफ, आने वाले दिनों में बढ़ेगी गर्मी साथ मे कुछ जगह होगी हल्की बारिश:उत्तर भारत मे 20 मई से शुरू हुआ बरसाती दौर अब खत्म होने को आया है। मैदानी इलाकों में अब 15 जून तक मौसम लगभग साफ बना रहेगा, साथ मे अधिकतम तापमान भी बढ़ेगा।
हालाकि बीच-2 मे कमजोर WD भी आयेगे, जिसके कारण सिमित इलाकों में हल्की बारिश/बूंदाबांदी की संभावनाएं बनी रहेगी।वही अरब सागर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय बना हुआ है। जिसके लैंडफाल करने की जगह अभी तक पता नही चल पाई है। उम्मीद है कि यह तूफान गुजरात से दूर पश्चिम में या तो बीच समुद्र में कमजोर हो जाएगा या पाकिस्तान के सिंध के पूर्वी तटों के पास टकरा सकता है। इस तूफान के अब ओमान की तरफ जाने की संभावनाएं घट रही है।
अगले एक हफ्ते का मॉसम पूर्वानुमान ; 10 दिनों का मौसम ,Imd Weather Alert
उत्तर भारत: लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में मौसम में हर रोज हल्का बदलाव रहेगा। इन सभी पहाड़ी इलाकों में रोज दोपहर बाद कही-2 हल्की बारिश की गतिविधियां बनी रहेगी। 10 व 14 जून को ताज़ा WD कारण पहाड़ी राज्यो में 10, 11, 14, 15 को कुछ जगह तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।कल से 15 जून तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान में अब मौसम लगभग साफ व आंशिक रूप से बादलवाही वाला बना रहेगा।
ग्वार की टॉप उन्नत किस्मे ;Top Varieties of Guar , ग्वार की खेती
लेकिन चुनिंदा जगहो को छोड़कर कही बरसात की उम्मीद नहीं है। क्योकि 1 ताजा कमजोर WD 10 जून को उत्तर भारत की तरफ आएगा। जिसके कारण 9, 10 व 11 जून को उत्तर-पूर्वी राजस्थान, दक्षिण पंजाब व पश्चिमी हरियाणा के इलाको में कही-2 हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की उम्मीद है।शेष उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मॉसम आंषिक बादलवाही के साथ लगभग साफ ही बना रहेगा। बाकी जगहो पर बरसात की उम्मीद नहीं है।
अगले 7 दिनों का अधिकतम तापमान विश्लेषण:
Imd Weather Alert
पंजाब: 35℃ से 42℃
हरियाणा: 36℃ से 43℃
दिल्ली: 38℃ से 43℃
पश्चिमी यूपी: 38℃ से 44℃
पूर्वी यूपी: 41℃ से 45℃
बुंदेलखंड: 40℃ से 46℃
पूर्वी राजस्थान: 38℃ से 43℃
पश्चिमी राजस्थान: 39℃ से 45℃
तेज़ गर्मी के साप्ताहिक दौर के बाद उत्तर भारत मे दोबारा से बरसाती कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।
ताज़ा WD 14 जून से उत्तर भारत की तरफ बढ़ेगा।जिसके असर से 14 से 16 जून के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तर-पूर्वी राजस्थान के इलाकों में आँधी व मेघगर्जन के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात की गतिविधियां होगी। उत्तर भारत मे असली प्री-मानसून की बारिश 20 जून के आसपास शुरू हो सकती है।
Msp update – नरमा सहित प्रमुख खरीफ फसलों की एमएसपी में हुई बढ़ोतरी देखे लिस्ट
नरमा कपास की कीमतों में आया हल्का सुधार देखे ताज़ा कपास का भाव
10 दिनों का मौसम पूर्वानुमान – weather Forecast
मध्य भारत:गुजरात व मध्यप्रदेश के भागों में आज व कल ज्यादातर जगहो पर मौसम लगभग साफ औऱ गर्म बना रहेगा।मध्यप्रदेश के सिर्फ इंदौर, उज्जैन व भोपाल संभाग में आज व कल हल्की बारिश की गतिविधियां होंगी। बाकी सभी जगह मौसम शांत रहेगा।
10 व 11 जून:दक्षिण गुजरात व दक्षिण सौराष्ट्र के भागो में तूफान के असर से हल्की बारिश की गतिविधियां होंगी। शेष गुजरात मे मॉसम तूफान के कारण लगभग हल्की बादलवाही वाला बना रहेगा। लेकिन बाकी जगह बरसात की उम्मीद नहीं है।मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग में बादलवाही के बीच कही-२ हल्की बारिश होने की उम्मीद है। शेष मप्र में मौसम लगभग साफ व आंषिक बादलवाही वाला बना रहेगा।
13 जून:दक्षिण गुजरात व तटीय सौराष्ट्र में चक्रवाती तूफान के कारण हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।शेष सौराष्ट्र, मध्य गुजरात मे बादलवाही के बीच बूंदाबांदी/हल्की बारिश की संभावना है।कच्छ व उत्तर गुजरात मे बरसात की उम्मीद नहीं है। लेकिन मॉसम सघनी बादलवाही वाला बना रहेगा।मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम व जबलपुर संभाग में हल्की बारिश की गतिविधियां जोर पकड़ेगी।
आने के दिनों की जानकारी में अभी असमंजस है, क्योकि चक्रवाती तूफान के टकराने की जगह भी पता नही लगपाई है। हालांकि उम्मीद है कि यह तूफान कमजोर होकर गुजरात/सिंध की तरफ बढ़ सकता है। जिसके कारण 14 जून के बाद गुजरात, दक्षिण राजस्थान, पश्चिमी मध्यप्रदेश में बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती है।जैसा भी होगा अपडेट देते रहेंगे।
मानसून पहुंचा केरल राज्यों में संभावित तिथि Imd Weather Alert
धन्यवाद । विभिन प्रकार के डाटा भारतीय मौसम विभाग से लिए गए है । जय जवान जय किसान