WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

इस दिन होगी भारी बारिश राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में जाने अगले 5 दिनों में कैसा रहेगा मौसम

नमस्कार दोस्तों मौसम परिवर्तन और ब्सृश का दौर पिछले काफी दिनों से जारी है काभी जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टी तो कभी धुल भरी आंधी ने समस्त क्षेत्र को प्रभावित किया हुआ है आइय जानते है आगामी दिनों मे राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में कैसा रहेगा मौसम और कब हो सकती है बारिश इस दिन होगी भारी बारिश राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में जाने अगले 5 दिनों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम कैसा रहेगा

जिला हनुमानगढ़ में आने वाले दिनों में मौसम परिवर्तनशील रहने के आसार है। 13 व 14 जून को सतही धूलभरी हवाएं चलने तथा शुष्क मौसम की संभावना है। आने वाले दिनों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 15, 16 जून को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश, तथा 17 जून को मध्यम बारिश तेज हवा, मेघगर्जन के आसार है। पांच दिनों मे अधिकतम तापमान 40.0 से 42.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.0 से 28.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सापेक्ष आर्द्रता 15-52 प्रतिशत हो सकती है। हवा की औसत गति 17.0 से 31.0 किमी प्रति घंटे हो सकती है।
बिपरजॉय चक्रवात के प्रभाव से जिले में हवा की गति 30-40 kmph रहने तथा मुख्य रूप से प्रभाव 17 जून को संभावित है, भविष्य में चक्रवात की दिशा, गति में बदलाव हो सकते है जिसकी सूचना व अपडेट समय पूर्व जारी कर दी जाएगी।

आज का सरसों का भाव https://farmingxpert.com/mustard-rate-today-13-june-2023/

गेहूं का भाव https://farmingxpert.com/see-todays-wheat-rate-13-june-2023/

दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपको रोजाना ताजा मंडी भाव, फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट. वायदा बाजार भाव, खेती बाड़ी समाचार, मौसम जानकारी और खेती बाड़ी से जुडी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाई जाती है। साथियों व्यापार अपने विवेक से करे एवम किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले एक बार आंकड़े जरुर चेक करे। facebook और YOUTUBE पर हमसे जुड़ने के लिए सर्च करे FARMING XPERT