WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

चलती गाड़ीयों से करोडो रूपये का जीरा ईसब गायब

नमस्कार दोस्तों पिछले कुछ दिनों से जीरा और ईसब के भाव में काफी तगड़ा उछाल देखने को मिला जिससे जीरे की कीमते आसमान छू गयी | वही एकाएक जीरे के भाव में बढ़ोतरी होने से चोर गिरोह भी सक्रीय हो गए है | ऐसी ही एक घटना के बारे में आपको बताते है तजा हालात की बात करे तो जोधपुर से गुजरात की उझा मंडी में जीरे की फसल को लेकर जो ट्रक जा रहे है उन ट्रकों से जीरे की बोरिया लगातार गायव हो रही है जिससे व्यापारियों को करोडो रूपये की चपत लग चुकी है | पिछले लगभग 15 दिनों से जोधपुर से उझा जाने वाले रस्ते पर लगातार ट्रकों से जीरे की बोरियो के चोरी होने की सूचनाये मिल रही है |

जीरा और ईसब
जीरा और ईसब

गेंहू का निर्यात जारी रहेगा ; आज का गेंहू भाव और गेंहू तेजी मंदी रिपोर्ट

बकरी पालन पर 50 लाख तक अनुदान / NLM- NATIONAL LIVE STOCK MISSION
ये शातिर चोर चोरी को कैसे अंजाम देते है ये लोग चोरी करने में बिना नम्बर की पिक अप का इस्तेमाल चोरी की वारदात करने के लिए करते है | पिक अप की लाइट बंद करके ये लोग पिक अप के आगे चुम्बक लगाकर ट्रक से भिड़ा देते है जिससे पिक अप का चैनल ट्रक से चिपक जाता है फिर ये लोग ट्रक पर चढ़कर ट्रक से तिरपाल को सफाई से काटकर जीरे और इसबगोल की बोरिया पिक अप में डाल लेते है |

बीते दिनों में काफी अधिक बढ़ी वारदात -जीरा और ईसब की चोरी

सबसे बड़ी बात की व्यापारियों को इस चोरी का पता तब लगता है जब जब वे लोग उझा के रस्ते पर निकलते है ! एक फुल लोडेड ट्रक की कीमत की बात करे तो एक ट्रक की कीमत करोड़ो रूपये की आंकी जा रही है | पिछले 15 दिनों में जोधपुर से उझा जाने वाले रास्ते पर इस तरह की लगभग 15 चोरी की वारदाते हो चुकी है जिससे व्यापारी वर्ग में काफी भय की स्तिथि बन गयी है |
सूत्रों के अनुसार इस तरह की चोरी करने वाली गैंग में लगभग 40 – 50 लोगो के शामिल होने का अंदेशा लगाया जा रहा है | इस तरह की चोरी में ये लोग 4 -5 पिक अप का इस्तेमाल करते है और चोरी की गटना को अंजाम देते है |

सभी फसलों की तेजी मंदी समीक्षा

व्यापारियों ने इन चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है लेकिन व्यापारियों का कहना है कि पुलिस इस सम्बन्ध में कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है व्यापारी वर्ग पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे है | व्यापारियों का कहना है कि यदि जल्द से जल्द चोरी की इन घटनाओ को रोककर चोरो को नहीं पकड़ा गया तो ये चोर रास्ते में गाडियों को लुटने के साथ ड्राईवर को भी नुकसान पंहुचा सकते है | व्यापारियों ने पुलिस से अपील की है की जल्द से चोरो को पकड़ कर सख्त्त से सख्त कार्यवाही करे पुलिस ने भी विश्वास जताया है की जल्द से जल्द चोरो को पकड़ कर उचित कार्यवाही की जाएगी !


दोस्तों रोजाना मंडी भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट और मौसम अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज FARMING XPERT और YOUTUBE चैनल को सब्सक्राइब जरुर करे |

जीरा का भाव | आज का जीरा भाव , ईसबगोल का भाव , आज का मंडी भाव