ग्वार भाव में मौसमी तेजी जाने आज का नोहर मंडी भाव Nohar mandi bhav today

नमस्कार किसान साथियो आज का ताजा नोहर मंडी का भाव (Nohar mandi bhav today ) क्या कुछ रहा है जानेगे आज की इस पोस्ट के अंदर । आज नोहर मंडी में ग्वार का भाव , सरसों का भाव , मुंग का भाव , मोठ का भाव सभी फसलो का ताजा भाव निचे दिया गया है ।

किसान साथियो ग्वार के भाव में आज हल्की तेजी देखने को मिली है । ग्वार के भाव में आप यह मौसमी तेजी मान सकते है क्यूंकि इस सप्ताह में मौसम ख़राब रहने के कारण बीते दो दिन पहले ग्वार के भाव में 4 फीसदी का लोअर सर्किट पेक देखा गया था । कल ग्वार वायदा भाव में तेजी के कारण आज ग्वार के भाव में हल्की तेजी देखने को मिल रही है ।आइये जानते है आज का नोहर मंडी का भाव

Nohar mandi bhav today

यह भी जाने –

ग्वार भाव में आई तेजी जाने Gawar ka bhav 2023

आज का सरसों का रेट देखे तेजी या मंदी सरसों तेल खल का भाव

फसल बीमा 2022 जारी : किसानो के लिए खुशखबरी देखे कहाँ पर कितनी राशी आई

आज का नोहर मंडी का भाव ; Nohar mandi bhav today 2023

ग्वार का भाव नोहर 5028 रु
चना का भाव 4700 /4780 रु
मूंगफली का भाव 4700 /6311 रु
जौ का भाव 1605 रु
सरसों भाव 4500/4850/5001 रु
गेंहू का रेट 2190 रु
अरंडी का भाव 5300/5740 रु
नोहर मडी का भाव

किसान साथियो रोजाना देशभर की मंडियो के ताजा भाव , मौसम जानकारी , सरकारी योजनाये ,खेती समाचार ,तेजी मंदी रिपोर्ट सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले सबसे स्टिक आप तक पहुंचाई जाती है इसलिए वेबसाइट पर विजिट जरुर करे धन्यवाद जय जवान जय किसान

किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुँचाना है किसी भी प्रकार के लाभ और हानि के लिए farming xpert जिमेवार नहीं है .