नमस्कार किसान मित्रो आज की इस पोस्ट में जानेगे सरसों की तेजी मंदी स्पेशल रिपोर्ट , क्या सरसों के भाव बढ़ेंगे ।सरसों के भाव में तेजी आएगी या मंदी। सरसों की रिपोर्ट , सरसों का भाव कब बढ़ेगा सभी जानकारी
किसान साथियो रोजाना देशभर की मंडियो में ताजा फसलो के भाव , मौसम जानकारी , खेती बाड़ी से जुडी हर प्रकार की जानकारी के लिए विजिट करे आपका अपना मंच farming xpert
किसान मित्रो गत सप्ताह की शुरुवात् में सरसों का भाव जयपुर मंडी में 5576 रु पर खुले थे। और सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को जयपुर मंडी में सरसों के भाव 5500 रु पर बंद हुए थे । पिछले सप्ताह किसान साथियो बिकवाली बढ़ी और मांग कमजोर बनी जिसके कारण हाजिर मंडियो में सरसों के भाव में 50 से 80 रु तक की गिरावट दर्ज की गयी । सरसों के तेल और सरसों की खल दोनों के भाव अभी सरसों के भावो को सपोर्ट नहीं कर रहे है। यानी सरसों की खल और सरसों के तेल दोनों के भाव में गिरावट का रुख बना हुआ है ।
यह भी जाने – आज का सिवानी मंडी भाव सरसों मुंग मोठ बाजरा तारामीरा का भाव
आज के सरसों भाव 24 अप्रैल 2023
कैसा रहेगा आगामी मौसम 24 अप्रैल 2023
सरसों का भाव कब बढ़ेगा ? सरसों का बाजार , सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट
sarson की कमजोर लिवाली एवं जबरदस्त बिकवाली के कारण सरसों के भावो में लगातार मंदी बढ़ रही है ।mustard (सरसों ) के भाव बीते सप्ताह 60 से 200 रु तक टूटे जयपुर मंडी सरसों का एस सप्ताह 75 और सलोनी प्लांट 175 रू की मंदी के साथ बंद हुआ था। सरसों खल की कमजोर मांग के कारण एस सप्ताह सरसों khal के भाव 3 से 4 रु किलो तक गिरा वही सरसों खल की मांग भी ऊपर के लेवल से कमजोर पड़ी हुई है
sarson के मुकाबले सरसों के तेल में अधिक गिरावट होने के कारण सरसों की क्रशिंग में डिस्पैरिटी बढ़ोतरी हुई । गत वर्ष इसी समय soya तेल सरसों के तेल से 7 से 8 रु तक अधिक तेज था । लेकिन किसान मित्रो इस साल समीकरण उल्टा बना हुआ है soya का तेल सरसों के तेल से 3 से 4 रु निचे कारोबार कर रहा है । जिससे मिलो को पड़ता नहीं बेथ रहा है । डिस्पैरिटी के कारण मिल वाले अपनी जरूरत के अनुसार माल को पकड रहे है .
khal सरसों खल का निर्यात
- किसान मित्रो मार्च महीने में सरसों की खल का निर्यात 75 फीसदी बढ़ कर 2.48 लाख पर पहुँच गया। जयपुर सरसों के ग्राफ को देखे तो 5450 का तत्कालीन सपोर्ट है , उसके बाद 5380 पर मुख सपोर्ट बना हुआ है । 27 फरबरी को जयपुर सरसों के भाव 5450 के स्तर से ही ऊपर बढ़ा था । लेकिन अब भाव वापिस उसी स्तर पर आ टिका है
चना भविष्य 2023 काबुली चना तेजी मंदी रिपोर्ट
सोयाबीन भविष्य 2023 सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट
क्या बढ़ेंगे मुंग के भाव मुंग की तेजी मंदी रिपोर्ट
सरसों में तेजी कब आएगी ? सरसों का भाव कब बढ़ेगा 2023
- किसान मित्रो सरसों भाव जयपुर सपोर्ट के करीब है । लेकिन सरसों के भाव में सुधर के लिए खाद्य तेलों के अंदर मजबूती जरूरी है जौ की फ़िलहाल बनी हुई नहीं है । भविष्य में सरसों में बड़ी तेजी की उमीद कम है . हा सरसों में सुधार जरुर होगा। बाजार थोडा समय लेगा । किसान मित्रो व्यापार अपने विवेक से करे हमारा उदेश्य किसानो तक स्टिक जानकारी पहुँचाना है।
तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 सरसों , सरसों का भाव आज का , सरसों में तेजी कब आएगी , सरसों का भाव क्या है , राजस्थान आज का सरसों का भाव