WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

राजस्थान में मानसून की एंट्री होगी अब देखे ताजा मौसम रिपोर्ट

नमस्कार किसान साथियो बीते दिनों में आये प्क्ष्मी विक्षोभो और बिप्र्जोय तूफ़ान के कारण मानसून की रफ़्तार धीमी हुई थी । जिसके परिणाम सवरूप राजस्थान सहित उतरी भारत के काफी राज्यों के अंदर तापमान में वर्धि दर्ज की गयी ।राजस्थान में तापमान 45 डिग्री से भी उपर चले गए है .राजस्थान में मानसून और कल का मौसम कैसा रहेगा जानकारी निचे दि गयी है ।

2023 मानसून अपडेट
2023 मानसून अपडेट

पूर्वी राजस्थान में जल्द होगी मानसून की इंट्री

नरमा-कपास में उखेड़ा की बीमारी का पक्का इलाज इसके उपयोग से जड़ से खत्म होगा उखेड़ा रोग

आज मानसून उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख व हरियाणा के कुछ भागों में पहुंच गया है तथा आगामी दिनों में मानसून सक्रिय रहने तथा आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में 25-26 जून से बढोतरी होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून अगले 2-4 दिनों के दौरान पहुंचने की संभावना है।

दिनांक 26 से 28 जून के दौरान दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के उत्तरी भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।

यह भी जाने –

आज का गेहूं भाव 24 जून wheat price today

सरसों रेट में तेजी आज सरसों का ताजा भाव सरसों तेल सरसों खल का भाव देखे

सरसों के भाव में और कितनी तेजी संभव क्या है विशेषज्ञों का दावा देखे सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

सिवानी मंडी रेट किस फसल में तेजी देखे सिवानी मंडी भाव

इन जिलो में 25-26 जून को होगी भारी बारिश IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व बीकानेर जिलों में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के रहने से उमस भरी गर्मी दर्ज होने की सम्भावना है।

आज का राजस्थान के कुछ क्षेत्रो का तापमान –

श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ बीकानेर 🔥

टेंप्रेचर (2:30pm – 3:00pm) 24 June

(HEAT INDEX – 48 से 50 डिग्री सेल्सियस)

श्रीगंगानगर तापमान 44.0°c

घड़साना तापमान 44.5°c

खाजूवाला तापमान 44.4°c

नोहर तापमान 44.0°c

हनुमानगढ़ तापमान 43.0°c

संगरिया तापमान 41.8°c

छतरगढ़ तापमान 43.4°c

किसान साथियो यह जानकारी राजस्थान मौसम विज्ञानं केंद्र से जुटाई गयी है । रोजाना मंडी भाव ,मौसम जानकारी , सरकारी योजनाये और खेती से जुडी हर प्रकार की जानकारी के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर धन्यवाद जय जवान जय किसान