WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

MSP UPDATE : मुंग सोयाबीन और उड़द को MSP पर खरीदेगी राज.सरकार

MSP UPDATE: नमस्कार किसान मित्रों MSP पर खरीदेगी सरकार मुंग, सोयाबीन, उड़द और मूंगफली ,

सम्पूर्ण जानकारी जानेंगे इस पोस्ट में , msp पर सरकारी खरीद।

मुंग की सरकारी खरीद। उड़द की सरकारी खरीद। आदि (MSP UPDATE)

Rajasthan kheti Samachar : किसान साथियों राजस्थान सरकार ने msp पर खरीफ फसलों की सरकारी खरीद शुरू की है।

गहलोत सरकार ने प्रदेश में मूंग उड़द सोयाबीन और मूंगफली को एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने का निर्णय लिया है।

राजस्थान सरकार ने प्रदेश में इसके लिए किसान पंजीयन और कृषि उपज मंडियों में सरकारी खरीद के लिए तारीख भी घोषित कर दी है ।

किसान मित्रों घोषित तारीखों के निर्देशानुसार राजस्थान में 879 खरीद केंद्रों

पर मुंग, उड़द, और सोयाबीन की खरीद, 1 नवंबर से शुरु की जायेगी।

मुंगफली की सरकारी खरीद किसान साथियों 18 नवंबर से शुरू की जायेगी (MSP UPDATE)

ग्वार की तेजी मंदी रिपोर्ट के लिए यहां क्लिक करें

राज्य में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया की प्रदेश में राजफैड द्धारा एमएसपी पर मुंग, उड़द, सोयाबीन और मूंगफली के लिए सरकारी खरीद के लिए आनलाइन आवेदन (पंजीकरण) गुरुवार 27 अक्तूबर से शुरु हो जाएगा।

MSP UPDATE:किसानों के पंजियन होंगे ऑनलाइन

किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए पंजीकरण की व्यवस्था आनलाइन की गई है।

आप सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक ई मित्रो और खरीद केंद्रों पर पंजीयन करवा सकते हैं।

MSP UPDATE :पंजीयन हेतु आवश्यक कागज़ात

पंजीयन हेतु निम्न कागज़ात आवश्यक है।

जन–आधार कार्ड नंबर

बैंक पासबुक की प्रति

खसरा गिरदावरी की प्रति

जन आधार से लिंकड (पंजीकृत) मोबाइल नंबर

सभी किसान साथी अपनी तहसील के लिए ही पंजीयन करवाए। अन्य तहसील के लिए करवाया गया पंजीयन अमान्य होगा।

और msp पर अपनी फसल बेचने से वंचित रह जायेंगे।

ये रहेंगे MSP पर खरीद के सरकारी भाव

भारत सरकार ने प्रदेश में(राजस्थान) msp पर मूंग की खरीद का लक्ष्य 3लाख 2 हज़ार 745 मेट्रिक टन रखा है,

62 हज़ार 508 मेट्रिक टन उड़द, 4लाख 65 हजार 565 मेट्रिक टन मूंगफली, 3लाख 61 हजार 790 मेट्रिक टन सोयाबीन का लक्ष्य रखा है।

सरकार द्धारा FAQ श्रेणी दके लिय घोषित मूल्य Msp निम्न हैं

मुंग –7755 रुपए प्रति क्विंटल

उड़द – 6600 रुपए प्रति क्विंटल

सोयाबीन – 4300 रुपए प्रति क्विंटल

मुंगफली – 5850 रुपए प्रति क्विंटल

यह भी जानें

गेंहू की टॉप उन्नत किस्म जानने के लिए यहां क्लिक करें

pm फसल बीमा योजना –8 लाख आवेदनों में से इतने किसानो के आवेदन किए रद्द

ग्वार की तेजी मंदी रिपोर्ट