नमस्कार किसान साथियो सरसों के भावो में तेजी पिछले सप्ताह के अंतिम तिन से चार दिनों में देखने को मिली . किसान मित्रो आज की पोस्ट में जानेगे सरसों के भाव में क्या तेजी लगातार जारी रहेगी , क्या सरसों का भाव और बढ़ेगा , सभी जानकारिय निचे दि गयी है पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े .
किसान मित्रो आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी होने के कारण शुक्रवार को भारतीय घरेलू बाजार में सरसों में भी तेजी दर्ज की गयी .जयपुर मंडी में सरसों का भाव 75 रु तेज हो कर 5375 रु प्रति क्विंटल दर्ज किये गए थे . इसी कड़ी के बिच सरसों की आवक पर नजर डाली जाये तो किसान मित्रो सरसों की दैनिक आवक 7.50 लाख बोरी पर स्थिर बनी रही .
व्यापारी से हुई बातचीत के मुताबिक किसान मित्रो वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी से सरसों [ सरसों के भावो में तेजी ] और सरसों तेल के दाम में तेजी दर्ज की गयी . हालकी भारत में अरैल महीने में पाम तेल के आयात में कमी दर्ज जरुर की गयी है . उधर ब्राजील में सोयाबीन की फसल का अनुमानित उत्पादन अनुमान में वर्धि दर्ज की गयी है . ऐसे में किसान मित्रो विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों की कीमतों में हल्की तेजी तो बन सकती है . लेकिन मेरे अनुसार लम्बी तेजी टिक पाना मुश्किल है .
सरसों का भाव कब बढ़ेगा 2023 में – सरसों के भावो में तेजी कब आएगी
अबकी बार चालू रबी सीजन में सरसों के रकबे में बढ़ोतरी जरुर हुई . जबकि msp पर सरसों की खरीद एक सिमित दायरे के अंदर ही हुई . जिससे किसानो के पास और व्यापारियो के पास सरसों का स्टॉक काफी बंचा हुआ है . जिसके कारण दैनिक आवक मंडियो में लगातार बनी रहने की उमीद है . हालकी जानकारों का मानना है की सरसों के भावो में अभी बड़ी गिरावट के आसार फ़िलहाल नहीं है.
दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपको आज का मंडी भाव, फसलो की तेज़ी मंदी रिपोर्ट. वायदा बाजार भाव, खेती बाड़ी समाचार, मौसम पूर्वानुमान और खेती बाड़ी से जुडी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाई जाती है। साथियों व्यापार अपने विवेक से करे एवम किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले एक बार आंकड़े जरुर चेक करे। facebook और YOUTUBE पर हमसे जुड़ने के लिए सर्च करे FARMING XPERT