WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

राजस्थान के इन किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा हुआ जारी जानिए

अभी नमस्कार किसान साथियों। फ़सल बीमा। पीएमएफबीवाई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना। जानेंगे

किसान साथियों farming xpert की वेबसाइट पर आपको राजस्थान हरियाणा मध्यप्रदेश सहित देशभर की प्रमुख मंडियो के ताजा भाव, खेती समाचार, सरकारी योजनाओं की जानकारी, फसलों की जानकारी , सभी प्रकार की जानकारी उपबल्ध करवाई जाती है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है ।

किसानों की आय को सुनिश्चित करने और किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के संकट से बचाने के लिए चलाई गई थी। पीएमएफबीवाइ योजना का संचालन वर्ष 2016 में किया गया था। जिसके तहत किसान मित्रो को अपनी फसल का नामकरण करवाना होता है। अपनी फसल में हुए नुकसान का ब्यौरा दिया जाता ह । और रबी खरीफ दोनो सीजन में अलग अलग बीमा किसानो को दिया जाता ह । जिसके लिए किसानो को प्रीमियम राशि के साथ आवेदन करना होता है।

राजस्थान के चुरू जिले के किसानों का फसल बीमा ( crop insurance) हुआ जारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक किसान मित्रो । कल 24 नवंबर को राजस्थान के चुरू जिले के किसानों का वर्ष 2021-22( रबी सीजन) का बीमा क्लेम जारी कर दिया गया है। कल चूरू के सांसद श्री राहुल जी कसवां ने बातचीत के माध्यम से बताया ! की किसानो का बकाया फसल बीमा आज बीमित राशि 105. 54 करोड़ लगभग आज जारी कर दिया है। क्षेत्रवार जानकारी निम्नलिखित हैं।

चुरू की किस तहसील को कितना मिला है फ़सल बीमा

सुजानगढ़ तहसील को 52 लाख रुपए,

तारानगर तहसील को 20.58 करोड़ रुपए

सिद्धमुख तहसील को 4.12 करोड़ रुपए

सरदारशहर तहसील को 55.48 करोड़ रुपए

रतनगढ़ तहसील को 3.41 करोड़ रुपए

सादुलपुर तहसील को 9.87 करोड़ रुपए

चुरू तहसील को 7.87 करोड़ रुपए

बिंदासर को 3.67 करोड़ रुपए

इन तहसीलों को मिला है 105.54 करोड़ रुपए जारी ।

अधिक जानकारी के लिए विजिट करें ऑफिशियल वेबसाइट पर https://pmfby.gov.in/ पर

यह भी जाने

आज का ताजा मंडी भाव यहां क्लिक करें

ग्रीन हाउस निर्माण में अनुदान यहां क्लिक करें

कृषि यंत्रों में 50 फ़ीसदी सब्सिडी यहां क्लिक करें

नरमा कपास गेंहू धान फसलों की usda रिर्पोट यहां क्लिक करें