WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Pm fasal bima update : इन किसानो के आवेदन रद्द

नमस्कार किसान साथियों Pm fasal bima update । Pm fasal bima update। Pm fasal bima। Pm fasal bima yojna ।। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ।

किसान साथियों प्रदेश के 33 हजार किसानो के फसल बीमा योजना फार्मों को रद्द कर दिया गया है । जानेंगे सम्पूर्ण जानकारी

किसान साथियों अब की बार हरियाणा प्रदेश मैं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 8,18,959 किसानों ने अपनी फसल का बीमा करवाया था ।

इनमें से 6,20,985 किसानों के आवेदनों को सरकार ने अप्रूव कर दिया है ।

वहीं पर (Fasal bima update) 33हजार 681 किसानों के आवेदनों को csc को वापिस (रिवर्ट) कर दिया है।

2421 किसानो के आवेदनों (फार्म )को कैंसल यानी रिजैक्ट कर दिया गया है ।

रिजैक्ट होने वाले आवेदनों में सबसे ज्यादा आवेदन 1647 फॉर्म भिवानी ज़िले के है ।

वही पर किसान साथियों प्रदेश में (pm fasal bima yojna )1,56,204 फार्म अभी तक पेंडिंग है

ग्वार की तेजी मंदी रिपोर्ट के लिए यहां क्लिक करें

किसानों को फॉर्म वापिस करने का सबसे बड़ा रीजन डॉक्यूमेंट सही और पूर्ण नहीं होना बताया गया है ।

परंतु इन किसानो ने अपनी प्रीमियम राशि फॉर्म के साथ ही कंपनी को जमा करवा दी थीं।

हरियाणा के कृषि विभाग ने अपील की है की जल्द पूर्ण दस्तावेज़ जमा करवाए,( Pm fasal bima update )

उसके बाद जो बीमा क्लेम राशि है वो किसानो को दी जाएगी।

इन फसलों में हुआ सबसे ज्यादा नुकसान (फसल बिमा योजना )

कृषि अधिकारियों के बयान के अनुसार इस बार सितंबर और अक्तूबर माह में अतिवृष्टि होने से धान,नरमा –कपास, और बाजरा

में सर्वाधिक नुकसान हुआ है। हालाकि अभी तक विभाग ने इसके बारे में आंकड़े सार्वजानिक नहीं किए हैं ।

गेहुं की टॉप किस्म जानने के लिए यहां क्लिक करें

दस्तावेज़ पूर्ण के लिए भेजे गए नोटिस (fasal bima yojna update) –

प्रदेश कृषि विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर जगराज डाढ़ी के अनुसार जिन किसानों के फॉर्म वापस हुए हैं उन्हें पूर्णता सभी दस्तावेज जमा करवाने को कहा गया है। वहीं पर विभाग ने सीएससी को भी नोटिस भेज दिए गए हैं ।

आज का नरमा भाव जानने के लिए यहां क्लिक करें

फसल बीमा न करवाने वाले किसानों की संख्या अधिक –

इस बार काफी किसान साथियों ने जागरूकता के अभाव में फसल बीमा नहीं करवाया , और कुछ साथियों को अंतिम तिथि की जानकारी न होने के कारण काफी किसान पीएम फसल बीमा योजना से वंचित रहे हैं । 4लाख एकड़ मैं नुकसान वाले किसान ऐसे हैं जिन्होंने फसल बीमा नहीं करवाया इन किसानों के लिए पोर्टल पर आवेदन मांगे गए हैं सरकार द्वारा गिरदावरी करवाई गई और किसानों को मुआवजा है वह प्रदान किया जाएगा

राजस्थान हरियाणा सहित देशभर की प्रमुख कृषि उपज मंडी के भाव के लिए यहां क्लिक करें