WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

सरसों भाव में उछाल जारी क्या फिर लौटेगी सरसों के भाव में तेजी जानिए सरसों स्पेशल रिपोर्ट में

नमस्कार किसान साथियों इस सप्ताह के शुरुआत से ही सरसों भाव में उछाल जारी क्या फिर लौटेगी सरसों के भाव में तेजी जानिए सरसों स्पेशल रिपोर्ट में! दोस्तों जैसा कि पिछले काफी दिनों से सरसों के भाव में काफी गिरावट आ चुकी है केकिन इस सप्ताह के शुरुआत से ही सरसों के भाव में फिर से लौटने लगी है इस सप्ताह के शुरुआत सोमवार से लेकर अब तक सरसों के भाव में लगभग 200 रूपये तक की तेजी आ चुकी है जो कि किसानो के लिए काफी खुश कर देने वाली खबर है!

नरमा कपास भाव 4 मई 2023 जानिए आज के ताजा नरमा कपास भाव

गिरावट का दौर ख़त्म?

दोस्तों एक दौर था जब काफी दिनों से सरसों के भाव में लगातार गिरावट जरी रही और अब ऐसी स्तिथि है की सरसों के भाव में थोड़ी ही सही लेकिन तेजी आनी शुरू हुई है और यह किसानो के लिए काफी ख़ुशी की बात भी है की उन्हें उनकी मेहनत के अनुरूप ही फसल का दाम मिलना शुरू होगा वर्तमान की बात करे तो वर्तमान में सरसों के भाव में थोड़ी थोड़ी तेजी लगातार जारी है पिछले 2-3 दिनों में सरसों के भाव में लगभग 200 रूपये तक तेजी दर्ज की गयी है! दोस्तों ध्यान देने वाली बात है की पिछले दो सालो में सरसों के भाव पहली बार इतने निचे आये है कि सरसों MSP से भी निचे बिक रही है

मंडी भाव रिपोर्ट

दोस्तों यह सप्ताह और सोमवार किसानो के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है लगातार सरसों में तेजी जारी है मंडियों की बात करे तो मंडियों में राजस्थान जयपुर मंडी में सरसों के भाव लगभग 125 रुपये बढ़कर भाव लगभग 5300 रूपये/क्विंटल तक पहुंचे है इसके साथ ही दिल्ली लौरेंस रोड की बात करे तो वहा पर भी भाव बढ़कर लगभग 150 रूपये की बढ़त के साथ 5100 रूपये / क्विंटलतक कारोबार कर रहे है हरियाणा के रेवाड़ी की बात करे तो वहा पर भी सरसों लेब का भाव लगभग 5123 रूपये/क्विंटल तक पहुच चूका है

जीरा भाव में जबरदस्त तेजी सोना चांदी भी तेज जानिए आज का वायदा बाजार भाव 4 मई

मरुधरा एजेंसी रिपोर्ट

दोस्तों हाल ही में मरुधरा एजेंसी ने सरसों भाव पर एक रिपोर्ट जारी की है कि जिसमे इन्होने सरसों भाव का पूरा डाटा बताया है मरुधरा एजेंसी के अनुसार इस साल सरसों का उत्पादन लगभग ११३ लाख टन होने का अनुमान जताया है मरुधरा एजेंसी के अनुसार अभी भी किसानो के पास बड़ी मात्रा में सरसो का स्टॉक बाकि है बहुत से किसान जो भाव आने की उम्मीद में सरसों को बाजार में नहीं लाये है!

इन दिनों सरसों की आवक की बात करे तो इन दिनों सरसों की आवक काफी कमजोर है जो की 8 लाख बोरियो पर पंहुच चुकी है

विदेशी बाजारों के हालात

दोस्तों फ़िलहाल विदेशी बाजारों में भी कोई खास तेजी नही होने के कारन भाव में बड़ी तेजी नहीं है लेकिन इउतना साफ़ है की जैसे जैसे विदेशी बाजारों में तेजी बढती है तो वैसे ही भारतीय बाजारों में भी तेजी देखने को मिल सकती है हालाँकि मलेशिया के पाम आयल में सुधार जरुर हुआ है शिकागो में भी सोया आयल के भाव में सुधार हुआ है और बरसा मलेशिया डेरिवेत्विस एक्सचेंज में भी लगभग 2.2 % की तेजी जरुर देखने को मिली है

क्या और बढ़ सकते है दाम

किसान भाइयो यदि बाजार के वर्तमान हालत को देखा जाये तो सरसों में फ़िलहाल एकतरफा बड़ी तेजी आती संभव नहीं लग रही यानि फ़िलहाल बड़ी तेजी की सम्भावना कम है हालाँकि पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह सरसों के भाव में हल्का सुधार जरुर देखने को मिला है लेकिन बहुत बड़ी तेजी के समीकरण अभी बाजार में बनते नजर नहीं आ रहे यानि सरसों में फ़िलहाल हल्का उतार चढ़ाव रह सकता है विशेषज्ञों की माने तो अभी तक बाजार में ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है जिससे यह लगे की सरसों के भाव में कोइ बड़ी तेजी फ़िलहाल आएगी! धन्यवाद किसान साथियों आज की पोस्ट में इतना ही जैसे ही कोई नै अपडेट निकलती है तो हम आपको जरुर अवगत करायेंगे व्यापार अपने विवेक से करे

दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपको रोजाना ताजा मंडी भाव, फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट. वायदा बाजार भाव, खेती बाड़ी समाचार, मौसम जानकारी और खेती बाड़ी से जुडी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाई जाती है। साथियों व्यापार अपने विवेक से करे एवम किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले एक बार आंकड़े जरुर चेक करे। facebook और YOUTUBE पर हमसे जुड़ने के लिए सर्च करे FARMING XPERT