WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

मुंग तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 ; साबुत मुंग भाव में आई तेजी देखे ताजा रिपोर्ट

नमस्कार किसान साथियो आज की इस पोस्ट में जानेगे मुंग तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 , मुंग के भावो में कितनी तेजी आ सकती है , फ़िलहाल मुंग का बाजार कैसा है , मुंग का भाव सभी जानकारी

मूँग सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली बेस्ट मूंग राजस्थान लाईन 3 KG 7750/75 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 3KG 8050/60 रूपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह के दौरान मूंग में मांग बनी रहने से +285 रूपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज की गई।

मुंग तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 – मुंग का भाव

मूंग में मजबूती की रिपोर्ट काफी सटीक रहा देश में मूंग की कमजोर बोवाई को देखते हुए भाव में मजबूती इसबीच कई राज्यों में बोवाई तो कम है साथ में बारिश भी कमजोर दलहन में मूंग की फसल सबसे कम 60-70 दिन में तैयार हो जाती है।

सरसों के भाव फिर छुएंगे आसमान ? जानिए सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2023

उड़द देसी चना काबुली चना मुंग मसूर राजमा मोठ सभी की तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 ; Grains report 2023

कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान को छोड़कर सभी राज्यों में बोवाई कमजोर है। मूंग का एमएसपी अब काफी आकर्षक है इसलिए 7500 के निचे तो किसान अब बेचने से रहा इसबीच राजस्थान में मूंग की सरकारी बिक्री जारी है लेकिन उससे घरेलू मांग की पूर्ति करना मुश्किल कमजोर बोवाई और स्टॉकिस्टों/मिलर्स की सक्रियता से भाव में मजबूती की संभावना।

गेहूँ भाव सप्ताहिक रिपोर्ट ; गेंहू के बाजार में क्या फिर आएगी बड़ी तेजी

नोट – किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे . हमरा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुँचाना है . किसी भी प्रकार के लाभ और हानि के लिए farming xpert जिमेवार नहीं है . धन्यवाद जय जवान जय किसान