WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

सोयाबीन भविष्य 2023 सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट

नमस्कार किसान साथियों ! आज हम बात करेंगे सोयाबीन भविष्य 2023 सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट की | दोस्तों पिछले सप्ताह के शुरुआत में सोमवार को सोयाबीन का बाजार महाराष्ट्र सोलापुर में 5580 रूपये पर खुला था और शनिवार शाम तक आते आते 5510 रूपये पर बंद हुआ | पिछले सप्ताह की बात करे तो पिछले सप्ताह प्लांटो में मांग कमजोर रहने से कारोबार में 70 रूपये की गिरावट दर्ज की गई | दोस्तों पिछले महीने की आवक की बात करे तो पिछले महीने यानि मार्च माह में बाजार में सोयाबीन की आवक 6 लाख टन दर्ज की गयी | विशेषज्ञों की माने तो मार्च महीने में सोयाबीन की क्रशिंग पिछले वर्ष मार्च से 1.5 लाख टन ऐ बढ़कर 8 लाख टन होने का अनुमान है |

सोयाबीन भविष्य 2023
सोयाबीन भविष्य 2023

पहले 6 माही में 60.5  लाख टन सोयाबीन की क्रशिंग हुई थी जबकि पिछले वर्ष इसी बीच 42 लाख टन की क्रशिंग हुई थी | दोस्तों मार्च महीनें के अंत में किसानो , स्टाकिस्टो और प्लांटो के पास 70.93 लाख टन सोयाबीन स्टॉक बचा हुआ है | किसानो ने अभी भी सोयाबीन के भाव 7000 रूपये मिलने की आस में अपनी फसल को रोक रखा है

सोयाबीन का उत्पादन

दोस्तों SOPA  के अनुसार 2022 – 2023 के फसली सीजन में सोयाबीन के उत्पादन का अनुमान 120 टन से बढाकर 124 टन किया था | इस सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू बाजार मे सोया तेल की कीमतों में गिरावट आने से सोयाबीन में कमजोरी देखने को मिली | वहीँ बात करे एक्सपोर्ट की तो एक्सपोर्ट में परित्य घटने की वजह से अब सोयाबीन की एक्सपोर्ट डिमांड में भी कमी देखने को मिली | सोयामील की घरेलु डिमांड अच्छी होने की वजह से इस सप्ताह भाव में लगभग स्त्जिरता देखने को मिली |  भारतीय सोयामील बाजार ब्राजील से 75 $ / टन और अर्जेंटीना से 60$ / टन ऊँचा चल रहा है |

चना का भाव भविष्य साल 2023 में क्या रहेगा जाने चना तेजी मंदी रिपोर्ट

लाडली बहन योजना 2023 का ऐसे उठाए लाभ  रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां से करे अप्लाई

सोयाबीन की मंडियों में आवक

किसान साथियों मंडियों में सोयाबीन की आवक घट रही है लेकिन फिर भी भाव नहीं बढ़ रहे क्यूंकि मंडियों में अभी भी सोयाबीन का पर्याप्त स्टॉक पड़ा हुआ है |  जैसा की SOPA  ने रिपोर्ट दी है बात करे इस माह की तो अप्रैल की शुरुआत में लगभग 70.93 लाख टन सोयाबीन बचा हुआ है | औसतन 8 लाख टन की क्रशिंग के हिसाब से अगले 6 महीने के लिए स्टॉक जरुरत से ज्यादा है
PM Kisan Yojana 14th Installment 2023 प्रधानमंत्री जारी करेंगे इस दिन 14th क़िस्त जल्द करे यह काम

सोयाबीन का भविष्य 2023 – सोयाबीन में तेजी कब आएगी

किसान साथियों विशेषज्ञों के अनुसार सोयाबीन का भाव अंतर्राष्ट्रीय और घरेलु बाजार में बढ़ने और वही पर घरेलू बाजार में अगले सीजन में सोयाबीन की बुवाई भी घटने की सम्भावना लग रहीं है | वही पर एल – नीनो के प्रभाव से सोयाबीन का उत्पादन कमजोर रह सकता है | विशेषज्ञों के अनुसार सोयाबीन के भाव में आगे चलकर 300-400 तक बढ़ने की सम्भावना है | महारष्ट्र कीर्ति प्लांट में सोयाबीन के भाव 5300-6000 तक रहने की उम्मीद जताई जा रही है |

धन्यवाद किसान साथियों आज की साप्ताहिक तेजी मंडी रिपोर्ट में इतना ही | दोस्तों व्यापर अपने विवेक से करे | यह जानकारी इंटरनेट पर जुटाए गए आंकड़ो के आधार पर दी गयी है | किसी भी प्रकार का लेनदेन करने से पहले आंकड़ो को जरुर चेक करे | रोजाना मंडी भाव और सभी फसलो की साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट के लिए आप FARMINGXPERT.COM विजिट करते रहे |