WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

खेत में डिग्गी निर्माण के लिए 3 लाख रूपए का अनुदान दे रही सरकार

खेत में डिग्गी निर्माण – नमस्कार किसान साथियो किसान मित्रो राज्य और केंद्र सरकारे कई तरह की सरकारी योजनाये चला रही है हर अक सेक्टर के लिए एसे में कृषी सेक्टर में भी बहुत सी योजनाये चलाई जा रही है जिसकी जानकारी हम आप तक पहुंचाते है | आज की इस पोस्ट में जानेगे khet में डिग्गी निर्माण के लिए सब्सिडी के बारे में | पोस्ट को पूरा पढ़े 

खेत में डिग्गी निर्माण
खेत में डिग्गी निर्माण

नहरी क्षेत्रो में डिग्गी का निर्माण कर सिंचाई सुविधा को बढावा देना सरकार ने इस योजना का उदेश्य रखा है | राजस्थान सरकार ने किसानो को खेत में डिग्गी निर्माण के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है |

डिग्गी निर्माण के लिए अनुदान | सब्सिडी कितनी मिलेगी ?

किसान द्वारा कम से कम 4 लाख लीटर भराव या इससे अधिक बड़ी भराव वाली पक्क्की डिग्गी या प्लास्टिक लाइननिंग डिग्गी बनवाने पर लघु किसान और सीमांत किसानो को कुल लागत का 85 फीसदी यानि अधिकतम 340000 रूपए जौ भी कम हो तथा अन्य किसानो को कुल लागत का 75 फीसदी यानि अधिकतम 3 लाख रूपए जौ भुई कम हो अनुदान दिया जायेगा | लघु और सीमांत किसानो को 3.5 लाख रु  और बड़े या अन्य किसानो को 3 लाख रु राज्य सरकार की तरफ से सब्सिडी दि जा रही है |

यह भी जाने – प्याज के दाम में गिरावट | पढने वाली लडकियो को मिलेगी प्रोत्साहन राशी | सरसों में मंदी को लेकर sea ने लिखा केंद्र को पत्र

डिग्गी निर्माण योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता –

किसान के पास कम से कम 0.5( आधा) हैक्टेयरयानि 2 बीघा  सिंचित कृषि कार्य योग्य भूमि होना जरूरी है। ( खेत में डिग्गी निर्माण )

खेत में डिग्गी निर्माण सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करे – आवेदन प्रक्रिया

किसान आप स्वयं या नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन करा सकते है |

आवेदक किसान  आवेदन पत्र ऑन-लाईन जमा किये जानें की प्राप्ति रसीद ऑन-लाईन ही प्राप्त कर सकेगा।

आवेदन पत्र के समय आवश्‍यक कागजात – आधार कार्ड / जनाधार कार्ड , जमाबंदी की नकल (छः माह से अधिक पुरानी नही होनी चाइये )

डिग्गी निर्माण योजना से जुड़े कुछ अन्य महत्वपूर्ण बिंदु –

किसान मित्रो डिग्गी का निर्माण कृषि विभाग की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद ही प्रांरभ करें।

किसान मित्रो डिग्गी निर्माण से पहले और बाद में विभाग द्वारा सत्यापन किया जाएगा।

डिग्गी के उपर ड्रिप/ फब्बारा सेट लगवाना अनिवार्य है

राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार डिग्गी निर्माण करने पर अनुदान राशि सीधे किसान के खाते में जमा होगा ।

वैधताचालू वित्तीय वर्ष 2023