WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

कलयुग में कृष्ण बनकर पहुंचे गाँव के लोग , बिना बाप बिना भाई की विधवा बेटी की शादी में भरा 10 लाख का भात

बेटी की शादी – जैसा की हम पौराणिक कथाओ में सुनते आ रहे है कि किस तरह नरसी भगत की बेटी हरनंदी का भात खुद श्रीकृष्ण ने भरा था ठीक इसी तरह का भात हमें देखने को मिला हरियाणा के गाँव जांडावाला में जहाँ पर गाँव नेठराना की और से श्रीकृष्ण बनकर गाँव की बेटी का भात भरा गया जो कि ऐतिहासिक बन गया आईये जानते है कैसे गाँव नेठराना क लोगो ने नरसी भगत के भात को इस कलियुग मव कैसे चरितार्थ किया |

क्या है पूरा मामला

वैसे तो राजस्थान ऐसी कहानियों के लिए विश्व में जाना जाता है | कुछ दिन पहले भी राजस्थान के नागौर जिले में भी भात भरा गया था जो की देश ही नहीं विदेशो तक चर्चा में रहा था जब भाइयो ने बहन के भात में करोडो रूपये का भात भरा था ठीक ऐसा ही मामला हरियाणा के गाँव जांडावाला में देखने को मिला जहाँ पर एक बिना बाप और बिना भाई की विधवा बेटी का भात पुरे ग्रामवासियों ने श्री कृष्ण बनकर भरा |

निठराना भात की तस्वीरे

जानकारी के अनुसार मामला हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील के गाँव नेठराना का है | गाँव की बेटी जिसका नाम मीरा है उसकी शादी गाँव जान्डावाला ( हरियाणा ) में की गयी थी |बेटी के पिता श्री जोराराम बेनीवाल काफी समय पहले गुजर चुके है | मीरा के पिता का साया भी बहुत पहले उठ गया था और एक अविवाहित भाई संतलाल जो कि पंजाबी बाबा की कुटिया में रहते थे वो भी कुटिया में सेवा करते करते इस दुनिया से विदा हो गए |

गाँव वालो ने भरा भात

गाँव की बेटी मीरा जब भात का न्योंता लेकर गाँव पहुंची तो उसे अपने पिता और अपने भाई के न होने का दुःख हुआ | और अपने इसी दुखी मन से अपने स्वर्गीय भाई की कुटिया को तिलक लगाकर और भात का न्योता देकर वापस अपने ससुराल चाली गयी |

इस बेटी की शादी में पुरे गाँव ने भरा भात

जब नेठराना के ग्रामीणों को इस बात की सुचना मिली तो सभी ग्राम वासियों ने एकत्रित होकर भात भरने का निर्णय लिया | और शादी के दिन सभी ग्रामीणों ने एक साथ मिलकर गाँव की बेटी मीरा का भात भरा | ग्रामवासियों ने मिलकर लगभग 7 लाख रूपये नगद और 3 लाख रूपये के गहने और लगभग 400 सूत भात में दिए |

यह भी जाने – ग्वार का भाव भविष्य 2023 यहाँ क्लिक करे

आज का नरमा कपास भाव यहाँ क्लिक करे

आज का वायदा बाजार भाव यहाँ क्लिक करे

नेठराना का यह भात अपने आप में चर्चा का विषय बना हुआ है | ग्रामीणों ने एक बार फिर नरसी भात की कहानी को चरितार्थ किया है जब श्रीकृष्ण खुद गाँव के रूप में भात भरने आये |

भात का विडियो

बारम्बार कोटि कोटि प्रणाम है ऐसे गाँव को ||  TEAM FARMING XPERT  ||