WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

यह थी सतीश कौशिक की मौत की असली वजह satish kaushik death reason

सतीश कौशिक की मौत – भारतीय फिल्म उद्योग में सतीश कौशिक एक बहुत बड़ा नाम है | सतीश कौशिक एक बहुत ही उम्दा एक्टर थे | सतीश कौशिक  अभी हाल ही में सदा सदा के लिए परमात्मा में विलीन हो गए | आईये जानते है सतीश कौशिक के जीवन के कुछ अनसुलझे पहलु |

सतीश कौशिक की मौत
सतीश कौशिक की मौत

जीवनी – सतीश कौशिक का जन्म  

इनका का पूरा नाम सतीश चन्द्र कौशिक है | इनका जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में हुआ |

कोशिक ने अपनी स्नातक की डिग्री किरोड़ी मॉल कॉलेज , दिल्ली युनिवेर्सिटी से प्राप्त की और फिर अपने एक्टिंग के हुनर के कारण इन्होने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में एक्टिंग सीखकर अपने सपने को पूरा करने के लिए मुंबई की सडको पर निकल पड़े |

यह भी जाने – गेहू में पीलापन करे दूर | किसानो को मिलेगा अब dap 50 फीसदी मूल्य पर

कोशिक जी का कैरिअर

यु तो सतीश कौशिक ने अपने शुरूआती कैरिअर में बहुत सी फिल्मे की लेकिन एक एक्टर और कॉमेडियन के रूप में उन्हें पहचान कौन सी फिल्मो से मिली आईये जानते है | सतीश कौशिक को अपने कैरिअर के दौर में पहचान दिलाने वाला किरदार था कैलेंडर का किरदार जो की सतीश कौशिक ने Mr. INDIA फिलम में निभाया था | इस किरदार के आलावा सतीश कौशिक के प्रसिद्ध किरदार थे जो आपसे साझा कर रहे है

बकरी और भेड़ पालन पर मिलेगी 3 लाख सब्सिडी यहाँ क्लिक करे

एक किरदार जिसका नाम PAPPU PAGER ( पप्पू पेजर ) जो की सतीश कौशिक ने DEEWANA MASTANA फिलम में निभाया | इन भारतीय फिल्मो के आलावा सतीश कौशिक को पहचान दिलाने वाली फिल्मो में एक ब्रिटिश फिल्म भी थी जिसका नाम है SARAH GAVRON की ब्रिटिश फिल्म BRICK LANE जो की सन2007 में आई थी | सतीश कौशिक ने दो फिल्मो के लिए अवार्ड भी जीते | 1990 में आई राम लखन और 1997 में साजन चले ससुराल फिल्मो के लिए सतीश कौशिक ने FILMFARE BEST COMEDIAN AWARD मिला |

सतीश कौशिक जब थिएटर में थे तब उन्हें WILLY LOMAN नाम के एक नाटक से भी पहचान मिली |

एक अछे एक्टर होने के साथ साथ सतीश कौशिक एक अच्छे राइटर भी थे | सतीश कौशिक ने कुंदन शाह की मूवी जाने भी दो यारों के लिए डायलॉग भी लिखे |

सतीश कौशिक की पहली डायरेक्ट की हुई मूवी थी जिसका नाम है रूप की रानी चोरों का राजा जिसमे श्रीदेवी और अनिल कपूर ने अभिनय किया था | इस के आलावा सतीश कौशिक ने प्रेम  (1995) को भी डायरेक्ट किया था |

2005 में उन्होंने अर्जुन रामपाल , अमीषा पटेल और जायेद खान की अभिनय की हुई फिलम वादा को भी डायरेक्ट किया |

सतीश कौशिक के घनिष्ठ मित्रों की बात करे तो इनका खास दोस्त है ANUPAM KHAIR | इन दोनों ने साथ मिलकर एक नै फिल्म कम्पनी बनाई जिसका नाम है KAROL BAGH PRODUCTION जिसकी पहली फिल्म थी तेरे संग जो की सतीश कौशिक द्वारा DIRECTED थी |

satish कौशिक की आने वाली अगली फिल्म का नाम तानसेन था जिसमे तानसेन के रोले का अभिनय अभिषेक बच्चन ने किया है | और इस फिल्म का म्यूजिक रविन्द्र जैन द्वारा कंपोज़ किया गया है | सतीश कौशिक हरियाणा की फिल्म इंडस्ट्री को प्रमोट कर रहे थे और वहां पर कई फिल्मे बनाने वाले थे |

सतीश कौशिक की शादी और बच्चे

सतीश कौशिक की शादी शशि से 1985 में हुई | इनके  एक बेटे 2 साल की उम्र में सन 1996 में मृत्यु हो गई और सन 2012 में इनको एक बेटी हुई जिसका जन्म SARROGATE MOTHERकी सहायता से हुआ था |

मृत्यु

कौशिक की मौत 9 मार्च 2023 को गुरुग्राम में हुई | इनकी मौत की वजह दिल का दौरा पड़ने से बताई जा रही है |

इनकी अंतिम पोस्ट के मुताबिक जो की इन्होने ओने INSTAGRAM ACCOUNT पर शेयर की थी उसके मुताबिक सतीश कौशिक JAVED AKHTAR और SHABANA AZMI के घर पर होली का जश्न मन रहे थे |

सतीश कौशिक वास्तव में उम्दा एक्टर होने के साथ साथ एक अच्छे व्यक्ति भी थे | इनकी कमी भारतीय फिल्म उद्योग में हमेशा खलेगी | FARMING XPERT इन्हें श्रधान्जली अर्पित करता है |

नोट : उपरोक्त जानकारी इन्टरनेट के माध्यम से जुटाई गयी है |

धन्यवाद