WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

ऐसा रहेगा आगामी 24 घंटो में देशभर मे मौसम आज और कल

नमस्कार किसान मित्रो आगामी 24 घंटो में देशभर में मौसम कैसा रहेगा जानेगे आज की इस पोस्ट में ,मौसम आज और कल कैसा रहेगा जानिए सम्पूर्ण जानकारी , पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े और जानकारी अन्य मित्रो के साथ शेयर जरुर करे ।

भारत में मानसून 2023 कब आएगा –

किसान साथियो मानसून अबकी बार थोडा लेट आएगा , हालाकि अभी तक मानसून भारत नहीं पहुंचा है । क्यूंकि लगातार उठ रहे प्क्ष्मी विक्षोभो के कारण मानसून में देरी हुई है । जिससे किसानो के अंदर अबकी बार थोडा भय का माहौल बना हुआ है । किसान मित्रो भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक घबराने की कोई बात नहीं है । मानसून लेट जरुर हुआ है उम्मीद बनाये रखगे बारिश सामान्य से कम नहीं होगी । आगामी २४ घंटो में मानसून भारत में केरल के तट से टकराने की सम्भावना है ।

ये होती है कपास की तीन स्टेज जानें कपास की खेती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

मौसम आज और कल
मौसम आज और कल

ऐसा रहेगा आगामी 24 घंटो का मौसम – मौसम आज कल

चक्रवाती तूफान के कारण अगले 24 घण्टो में लक्षद्वीप, तटीय केरल में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी सम्भव है। ( मौसम आज और कल )
वही म्यांमार के तटीय इलाकों पर मोजूद सक्रिय CC के कारण त्रिपुरा, मिज़ोरम, मणिपुर, नागालैंड, पूर्वी असम औऱ उत्तर-पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है।
तमिलनाडु, दक्षिण आंध्रप्रदेश, दक्षिण कर्नाटक में बिखरी हल्की से मध्यम बरसात की गतिविधियां होगी।
उत्तर कर्नाटक, मराठवाड़ा, दक्षिण कोंकण में तूफान के कारण बादलवाही के बीच हल्की बारिश होगी। कुछ जगह तेज़ बौछारे भी हो सकती है।

Msp update – नरमा सहित प्रमुख खरीफ फसलों की एमएसपी में हुई बढ़ोतरी देखे लिस्ट

ग्वार की टॉप उन्नत किस्मे ;Top Varieties of Guar , ग्वार की खेती

फ़सल में पोटाश कब डालना चाहिए; पोटाश का महत्त्व और अन्य जानकारियां
उत्तर कोंकण, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, पश्चिमी मध्यप्रदेश में दोपहर बाद हल्की बारिश होने की उम्मीद है। कही-2 तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।
कमजोर WD के कारण दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, मध्य व उत्तर राजस्थान, पश्चिमी हरियाणा, दक्षिण-पश्चिमी पंजाब में दोपहर बाद हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है।
गुजरात, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान, उत्तरप्रदेश, पूर्वी मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल व ओडिशा में मॉसम मुख्यतः साफ व आंषिक बादलवाही वाला औऱ गर्म रहेगा। इन इलाको में बारिश की उम्मीद नहीं है। हालांकि दोपहर बाद विदर्भ,गुजरात, बंगाल,ओडिशा में कही-2 हल्की फुल्की बरसात या बूंदाबांदी हो सकती है।

नोट – किसान मित्रो यह सिर्फ हमारा अपने विवेक के आधार पर अनुमान है भारतीय मौसम विभाग और अपने निजी श्रोतो से डाटा लिया गया है । धन्यवाद जय जवान जय किसान