Today ramganj mandi rates – किसान साथियों आज का ताजा रामगंज मंडी का भाव जानेंगे इस पोस्ट में। आज का धनिया का भाव । किसान साथियों देशभर में कोटा की रामगंज मंडी अपनी पहचान धनिए के कारण बनाए हुए है। बड़ी बड़ी कंपनियों सहित यहां से देशभर में धनियां और अन्य मसाले जाते है । जिनमे से एमडीएच भी एक है ।
आज का रामगंज मण्डी भाव । Today ramganj mandi rates
रामगंजमंडी 27 मार्च 2023 धनिया आवक 35000 बोरी मार्केट 100 रु मंदा।★ब्लेक रेन टच 4200 से 4750 रु बादामी रेड क्वालिटी 4900 से 5350 रु बादामी बेस्ट 5450 से 5900 रु ईगल 6100 से 6700 रु स्कुटर 6900 से 7400 रु रंगदार 7700 से 9000 बेस्ट ग्रीन 9600 से 12000 रु स्पेशल ग्रीन 12500 से 15000 रु।।
रामगंज मंडी में धनियां का भाव और आवक Today ramganj mandi rates
आवके धनिये की आज 35000 बोरी के आसपास बनी हुई रही जिसमे वेटिंग के तहत 8000 बोरी के लगभग माल मंडी यार्ड के बाहर वाहनों में खड़ा हुआ था जो रात ग्यारह बजे के बाद मंडी में इंटर होगा। बाजार धनिये में आज हल्की कमजोरी के साथ खुले थे लेकिन ऑक्शन चालू होने के कुछ समय बाद ही बंद बाजार के समान भावो पर बने हुए नजर आए लेकिन दोपहर के लंच के समय भावो में 50 & 100 रु की कमजोरी नजर आई। लेवाली आज शुरुआत से ही अच्छी बनी नजर आई हालांकि भावो चलते ऑक्शन में 100 रु के उतार चढ़ाव के साथ चलते रहे। ऑल-ऑवर बाजार आज दोपहर के लंच के समय तक मंडी में आई आवको में 50% माल के ऑक्शन होने तक 100 रु की हल्की मंदी के साथ बने हुए रहे
Genhu ka bhav आखिर कब बढ़ेंगे गेहूं के भाव, गेहूं तेजी मंडी स्पेशल रिपोर्ट 2023
sarso ka bhav today – क्या सरसों का भाव बढ़ेगा सरकार बढ़ाएगी आयात शुल्क जाने स्पैशल रिर्पोट
प्याज भंडारण सब्सिडी – किसानों को दिया जा रहा है 90 हज़ार का अनूदान
ग्वार की उन्नत किस्मे 2023 ग्वार बीज की टॉप वेराइटी GUAR KI TOP VERIETY
आज का रामगंज मण्डी भाव। रामगंज मंडी भाव । आज का धनिया का भाव। धनिया में तेज़ी कब आयेगी । आज का रामगंज मंडी में धनियां का भाव । Today ramganj mandi rates