WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

देशभर की मंडियो में आज का जीरा का भाव ; देखे आज भी जीरा वायदा भाव में तेजी

नमस्कार किसान साथियो आज का ताजा जीरा का भाव और जीरा वायदा भाव जानेगे आज की इस पोस्ट में ; किसान मित्रो में अबकी बार जीरे के भाव को लेकर ख़ुशी की लहर है , क्यूंकि अबकी बार अच्छी निर्यात मांग और कम उत्पादन सहित भारतीय घरेलू बाजार में जीरे की खपत आधी सभी कारणों से जीरे के भाव में अबकी बार लगातार तेजी का माहोल देखने को मिला है . हालाकि अबकी बार जीरा का रकबा कम और उपज भी कम होने की आशंका है . क्यूंकि गत महीनो में हुई बेमौसमी बारिश के कारण जीरे की काफी अधिक फसल चोपट हुई थी .

जीरा वायदा भाव
जीरा वायदा भाव

आज का जीरा का वायदा बाजार भाव –

जीरा वायदा भाव में आज किसान साथियो जबरदस्त तेजी देखने को मिली , जीरा वायदा भाव आज 800 रु की तेजी के साथ 47200 रु पर बंद हुआ है . जिसक असर आज हाजिर मंडियो में देखने को मिली और भाव में आज तेजी देखि गयी . जीरे के बाजार को देखते हुए जीरा जल्द 50 हजारी के आंकड़े को छू सकता है .

यह भी देखे – देशभर में आज का हाजिर मंडियो में ग्वार का भाव ये रहा जाने ताजा ग्वार की कीमते और बाजार

ऐसा रहेगा आगामी 24 घंटो में देशभर मे मौसम आज और कल

Msp update – नरमा सहित प्रमुख खरीफ फसलों की एमएसपी में हुई बढ़ोतरी देखे लिस्ट

ग्वार की टॉप उन्नत किस्मे ;Top Varieties of Guar , ग्वार की खेती

फ़सल में पोटाश कब डालना चाहिए; पोटाश का महत्त्व और अन्य जानकारियां

आज का हाजिर मंडियो में जीरा का भाव

मेड़ता मंडी जीरा भाव : 30000 से 45000 रु

नागौर मंडी जीरा भाव 30000 से 45500 रु

नोखा मंडी जीरा 33000 से 41500 रु

बीकानेर मंडी जीरा भाव 35000 से 42100 रु

बिलाड़ा मंडी जीरा भाव : अवकाश

जोधपुर मंडी जी का भाव : 32850 से 42600 रु

ओसियां मंडी जीरा भाव 35000 से 41300 रु

फलोदी मंडी जीरा भाव : 34000 से 42400 रु

ब्यावर मंडी जीरा भाव : 30000 से 41100 रु

किशनगढ़ मंडी जीरा भाव 29000 से 41600 रु

किसान साथियो रोजाना देशभर की मंडियो मेताजा भाव , मौसम जानकारी , सरकारी योजनाओ की जानकारी , खेती बाड़ी से जुडी हर प्रकार की जानकारी के लिए विजिट करे धन्यवाद , किसी भी प्रकार के व्यापार से पहले अपने वितीय सलाहकार से सलाह जरुर करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुँचाना है