WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

प्रदेश में ऐसा रहेगा आगामी 7 दिन का मौसम

आगामी 7 दिन का मौसम – नमस्कार किसान साथियो , आज और कल का मौसम जानेगे इस पोस्ट में | देश और प्रदेश में मौसम की कही मार और कहीं अच्छा साथ निभा रहा है | सर्दी के इस सीजन में भी गर्मी का दौर सा शुरू हो चूका है | काफी शेत्रो में बारिश नहीं होने के कारण फसले खराब हो रही है | वही मौसम ने करवट बदली है | हरियाणा की चौधरी चरण सिंह विश्विधालय ने मौसम की आगामी जानकारी साँझा की है जो की इस पोस्ट में जानेगे | आज और कल मौसम कैसा रहेगा ? आज बारिश होगी या नहीं ?

आगामी 7 दिन का मौसम
आगामी 7 दिन का मौसम

कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार 8 मार्च 2023 के अनुसार


मौसम कल और आज – आगामी 7 दिन का मौसम – किसान साथीओ हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 13 मार्च तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इसी दौरान अगले तीन दिन यानि 11 मार्च तक मौसम आमतौर पर साफ व खुश्क रहेगा , जिससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभावित है परंतु पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक असर से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 12 व 13 मार्च को आंशिक बादलवाई रहने तथा बीच बीच में हवायें चलने की संभावना है | जिसके असर से दिन के तापमान में हल्की सी गिरावट तथा रात्रि के तापमान में हल्की सी बढ़ोतरी संभावित है । वही पर किसान मित्रो 14 मार्च रात्रि से एक और पश्चिमिविक्षोभ की सक्रियता मैदानी क्षेत्रों में बढ़ने की उमीद है जिससे हरियाणा राज्य के मौसम में परिवर्तन की संभावना बन रही है।

यह भी जाने – सरसों में मंदी को लेकर sea ने केंद्र को लिखा पत्र

खेत में डिग्गी निर्माण के लिए मिल रही है 3.50 लाख रूपए सब्सिडी यहाँ क्लिक करे