Weather Rajsthan । Today weather ! आज मौसम कैसा रहेगा ? मौसम कल ! राजस्थान में बारिश कब होगी ! बारिश/ मावठ कब होगी ! कल का मौसम ! मौसम जानकारी !
किसान मित्रों । अबकी बार सीजन में पहले तो तापमान अधीक देखने को मिला ज्यादा सर्दी देखने को नहीं मिली ! लेकिन फिर सर्दी का सितम हुआ और विभाग को रेड और येलो अलर्ट जारी करने पड़ रहे हैं ! पिछले सप्ताह में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी ज़रूर हुई थी ! लेकिन इस सप्ताह में सर्दी ने कंपकंपी मचा दी है ।
आज का मंडी भाव यहां क्लिक करें
राजस्थान में अतिशीतलहर व पाले का अलर्ट आगामी 48 घंटो में होगा मौसम परिवर्तन
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी लगातार जारी है! ठंडी व अतिशीतलहर के साथ आज भी कई जिलों में तापमान जमाव बिंदू पर रहा।जगह- जगह बर्फ जमने के साथ कई जिलों में पाला भी पड़ा !
शेखावाटी क्षेत्र में शीतलहर में हल्की कम मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सर्दी का असर अभी शनिवार को भी कायम रहने की संभावना है !
जिसमें घने कोहरे के साथ शीतलहर व शीतदिन के अलावा कुछ जिलों में पाला पडऩे की भी संभावना है! आज भी भीषण सर्दी का ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया गया है! मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सर्दी का जलवा अभी दो दिन और जारी रहेगा !
इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर नेे अलवर, झुंझुनूं, सीकर व चूरू में अति घने कोहरे व शीतलहर के साथ शीत दिन व पाला पडऩे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया ह !
आज का सोयाबीन भाव यहां क्लिक करें
जबकि भरतपुर, दौसा व धोलपुर में घने कोहरे, भीलवाड़ा, बूंदी व चित्तौडगढ़़ में शीतलहर, जयपुर में शीतलहर के साथ पाला, करौली में अति घना कोहरे के साथ शीतलहर, कोटा में शीत लहर व शीत दिन तथा सवाई माधोपुर व टोंक में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया है !
48 घंटो में होगा मौसम में बदलाव Weather Rajsthan