नमस्कार किसान साथियों आज ग्वार के भाव 16-08-2023 को क्या रहे है । आज का ग्वार भाव क्या है । राजस्थान हरियाणा सहित देशभर की प्रमुख कृषि अनाज मंडी के अंदर आज का ताजा ग्वार का भाव इस पोस्ट के अंदर दिया गया है।
आज का ncdex ग्वार भाव ; ग्वार वायदा बाजार भाव
किसान साथियों आज ग्वार के भाव के अंदर बड़ी गिरावट वापस देखने को मिली है। ग्वार वायदा बाजार के अंदर आज 217 रुपए की गिरावट एनसीडीईएक्स के अंदर देखने को मिली है। 6,109.00-217.00(-3.43%) पर आज वायदा बाजार बंद हुआ है। ग्वार के बाजार के अंदर आज मंदिर का सबसे बड़ा प्रमुख और एम कारण स्टॉकिस्ट को माना जा रहा है। एक सोची समझी चाल के मुताबिक बाजार तेजी में था लेकिन स्टॉकिस्टों ने मंदि में लाकर रख दिया है । लेकिन हाजिर मंडियों के अंदर ग्वार के भाव में बड़ी गिरावट नहीं देखने को मिली है हल्की हल्की नरमी जरूर दिखाई दी।
आज का नरमा कपास का भाव 16 अगस्त 2023 के अनुसार देखे नया और पुराना नरमा कपास भाव
विदेशी तेलों ने बनाया सरसों भाव पर दवाब , घटे भावों पर बिकवाली हुई कम जिससे सुधार संभव
आज का ग्वार का भाव 16 अगस्त 2023 के अनुसार
आदमपुर मंडी ग्वार का भाव 6101 रु
सीवानी मंडी ग्वार भाव 6200 रु खाली बारदाना
गंगानगर मंडी ग्वार भाव 6011 रु
संगरिया मंडी ग्वार 5690 रु
भट्टू मंडी ग्वार रेट 5600 रु
सिरसा ग्वार का भाव 5475 रु
elenabad मंडी ग्वार भाव 5650 रु
अबोहर ग्वार के भाव 16-08 – 5300 रु
जोधपुर ग्वार गम 13400 रु
विजयनगर ग्वार के भाव 5995 रु
किसान साथियों यह थे आज के ताजा ग्वार के भाव । व्यापार अपने विवेक से करें हमारा उद्देश्य सिर्फ किसानों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। रोजाना खेती बाड़ी और किसी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी के लिए फार्मिंग एक्सपर्ट की इस वेबसाइट पर विजिट जरूर करें । ग्वार के भाव 16-08