WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

10 साल में तीसरी बार गेंहू की आवक कम ,लक्ष्य से 15 लाख टन पीछे इतनी फसल हुई खराब किसानो को मिलेगा मुआवजा

हरियाणा में लगातार दुसरे साल गेंहू [ गेंहू की आवक कम ] की कमी दर्ज हुई है . किसान मित्रो अब तक हरियाणा की अनाज मंडियो में 61.56 लाख टन गेंहू की आवक हुई है . अबकी बार सरकार ने किसान मित्रो गेंहू की सरकारी खरीद का लक्ष्य 85 लाख टन रखा है .

अब फ़िलहाल मंडियो और सरकारी केन्द्रो में गेंहू की आवक 30 से 50 हजार टन तक आ कर रह गयी है . वही अगर सरकारी खरीद की अंतिम तिथि पर नजर डाले तो किसान मित्रो गेंहू की सरकारी खरीद 15 मई तक जारी रहेगी . ऐसे में अंतिम तिथि तक सरकारी गोदामों में किसान साथियो 70 लाक टन से भी कम गेंहू की पहुँच होने की सम्भावना है . ऐसे में लक्ष्य से लगभग 15 लाख टन गेंहू की कमी खिल सकती है .

गेंहू की आवक कम
गेंहू की आवक कम

हालकी पिछले साल पर अगर नजर डाली जाये तो 42.5 लाख टन के मुकाबले इस बार करीबन मंडियो में 20 लाख टन गेंहू मंडियो में जयादा आया है . किसान मित्रो पिछले 10 सालो में यह तीसरी बार हुआ है . जब हरियाणा प्रदेश में गेंहू की आवक सबसे कम हुई है . इससे पहले साल 2010 में गेंहू की आवक मंडियो में ५८.42 लाख टन hi पहुंची थी . हालकी साल 2022 में किसान साथियो 42.50 लाख टन हुआ था .

गेंहू की आवक में सबसे प्रथम फ़िलहाल सिरसा , दुसरे स्थान पर करनाल जिला बनाये हुए है . खाद्य और आपूर्ति विभाग के कमिश्नर पंकज अग्रवाल से हुई बात चित के मुताबिक उन्होंने बताया की अब तक मंडियो से करीबन 90 फीसदी गेंहू का उठान हो चूका है . किसानो को 10908 करोड़ रूपए से अधिक की राशी का भुगतान किया जा चूका है .

गेंहू की आवक में टॉप 10 जिले – गेंहू की आवक कम

सिरसा 7.64 लाख टन , करनाल 7.30 लाख टन , जींद 6.34 लाख टन , कैथल 6.21 लाख टन , फतेहाबाद 5.75 लाख तन , कुरुक्षेत्र 4.77 लाख टन , हिसार 4.3 लाख  , सोनीपत 3.51 लाख टन , यमुनानगर 2.82 लाख टन , अम्भाला 2.24 लाक टन [ गेंहू की आवक कम ]

नरमा कपास का किसानी माल न के बराबर जाने कॉटन का भाव कब तक बढ़ेगा 2023

सरसों के भावो में तेजी लगातार बने रहने की उम्मीद दैनिक आवक घटने के आसार देखे ताजा सरसों रिपोर्ट 2023

15 तक होगी मंडियो में गेंहू की खरीद ,17.34 लाख एकड़ फसल खराबे की रिपोर्ट

अधिकारिओ का मानना है की मंडियो में गेंहू की खरीद 6 दिन और होगी . 15 मई तक प्रदेश की मंडियो से गेंहू खरीदा जायेगा . अबकी बार प्रदेश में 23 .69 लाख हेक्टेयर में गेंहू की फसल बोई गयी है . किसान मित्रो अमूमन प्रदेश में 25 लाख हेक्टेयर से अधिक के रकबे में गेंहू की फसल होती है . प्रदेश में बेमौसमी बारिश और ओला गिरने से करीबन 17.14 लाख एकड़ फसल खराबे की रिपोर्ट किसानो ने फसल का आंकड़ा पोर्टल पर दर्ज किया गया है . सरकार ने फसलो की गिरदावरी 30 अप्रैल तक कराइ जा चुकी है . dipti cm दुष्यन्त चौटाला का कहना है की इसी माह किसानो को फसलो का मुआवजा दिया जायेगा

10908 करोड़ किसानो के खाते में डाले – गेंहू की सरकारी खरीद

हरियाणा सरकार द्वारा अब तक गेंहू की फसल की 10908 करोड़ रु की राशी किसानो के खाते में डाली जा चुकी है . इसमें फूड और सप्लाई की और से 3514.49 करोड़ , हैफेड की तरफ से 5420.07करोड़ रु , hswuc की और से 1974.32 करोड़ रु की राशी किसानो को दि गयी

दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपको आज का मंडी भाव, फसलो की तेज़ी मंदी रिपोर्ट. वायदा बाजार भाव, खेती बाड़ी समाचार, मौसम पूर्वानुमान और खेती बाड़ी से जुडी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाई जाती है। साथियों व्यापार अपने विवेक से करे एवम किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले एक बार आंकड़े जरुर चेक करे। facebook और YOUTUBE पर हमसे जुड़ने के लिए सर्च करे FARMING XPERT