WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Mandi report गेंहू बाजरा और मक्का की साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट

नमस्कार किसान साथियों Mandi report गेंहू बाजरा और मक्का की साप्ताहिक तेज़ी मंदी रिपोर्ट जानेंगे आज की इस पोस्ट के अंदर । गेंहू मक्का और बाजरा के भावो में तेजी रहेगी या मंदी । सभी जानकारियां पोस्ट में दी गई है । Mandi report गेंहू

बाजरा के भाव में तेजी या मंदी रिपोर्ट

बाजरा- समीक्षा (सुस्ती के बाद फिर बढ़ेगा) हाथरस मथुरा, खुर्जा लाइन में साठी बाजरे की आवक बढ़ने से थोड़ा बाजार सुस्त हो गया है, इसके प्रभाव से मौली बरवाला पहुंच में भी नया बाजरा 2000/2050 रुपए प्रति क्विंटल के बीच नमी व डस्ट के हिसाब से बिक रहा है। वर्तमान की सुस्ती में व्यापार करना चाहिए, क्योंकि मुख्य फसल आने में अभी लंबा समय बाकी है। पुराना स्टॉक में नहीं है, इन परिस्थितियों में बाजरा फिर उछल जाएगा

अचानक आई बाढ़ में बह गए कार समेत 3 दोस्त देखे पूरी खबर

सरसों के भाव में तेजी जारी जानिए सरसों के भाव सरसों तेल और खल के भाव MUSTARD PRICE TODAY

मक्का का भाव बढ़ेगा या घटेगा 2023

मक्की- समीक्षा (कुछ दिन के बाद फिर बढ़ेगी)* यूपी में मक्की की आवक बढ़ जाने बाजार थोड़ा दबा हुआ है, बिहार की मंडियों में भी 2 दिनों से व्यापार कम होने से वहां 30 रुपए घटकर मक्की के भाव 1860/1870 रुपए प्रति कुंतल नमी के हिसाब से रह गए हैं। अभी कुछ दिन हल्के भारी माल यूपी के हरियाणा-पंजाब में पड़ते में पहुंच में बाजार सुस्त रहेगा, उसके बाद फिर बाजार आगे चलकर बढ़ जाएगा। गत 2 दिन से रैक में भी मक्की कम जा रही है, उसका भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, लेकिन में घबराने की जरूरत नहीं है,

गेहूं का भाव 12 जुलाई जानिए सभी मंडियों का ताजा मंडी भाव WHEAT PRICE TODAY

गेंहू का भाव कब बढ़ेगा 2023

गेहूं- समीक्षा (बफर स्टाक के माल उठने नहीं देंगे)* सरकार द्वारा खुले बाजार में बिक्री 2150 रुपए प्रति क्विंटल के बेसिक प्राइस पर लगातार बिक्री की जा रही है, यह सभी प्रांतों की रोलर फ्लोर मिलों उक्त भाव पर टेंडर द्वारा बेचा जा रहा है इस वजह से यहां भी मांग कमजोर होने तथा स्टॉकिस्टों की बिकवाली से बाजार 2425/2435 रुपए प्रति क्विंटल भाव रह गए हैं लगातार साप्ताहिक टेंडर को देखते हुए गेहूं में फिलहाल तेजी की गुंजाइश बिल्कुल नहीं है तथा लंबी तेजी की बात दिमाग से बिल्कुल निकाल देना चाहिए।

किसान साथियों व्यापार अपने विवेक से करें। हमारा उद्देश्य सिर्फ किसानों तक जानकारियां पहुंचाना है। धन्यवाद किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए farming xpert जिमेवार नही है।Mandi report गेंहू