WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

गेहूं की कीमते हुई मजबूत क्या रहेगा आगामी बाजार जानिए हमारी खास रिपोर्ट में देखे

गेहूं की कीमतें हुई मजबूत

दोस्तों गेहूं की कीमते हुई मजबूत क्या रहेगा आगामी बाजार जानिए हमारी खास रिपोर्ट में देखे मौजूदा स्तर पर बाजार अब रुक सकते हैं। कृषि विभाग ने दूसरे अनुमान में गेहूं उत्पादन 1121.82 लाख टन दिया था, अगला नया अनुमान जल्द ही आएगा।

गेहूं की कीमते हुई मजबूत

16 मई तक सरकारी खरीद 260 लाख टन के पार हो गयी, इस वर्ष 270 लाख टन गेहूं खरीद की उम्मीद जताई जा रही है। दोस्तों पिछले वर्ष की बात करे तो गत वर्ष 188 लाख टन गेहूं की खरीद की गयी थी। रबी 2021 में 433.42 लाख टन, रबी 2021 से यह खरीद 163 लाख टन कम परन्तु रबी 2022 से 82 लाख टन अधिक।

आगे कैसा रहेगा गेहूं का बाजार

पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश से खरीद लक्ष्य हो सकता है पूरा। मध्य प्रदेश में खरीद 2 दिन तक बढ़ाई गयी। उत्तर प्रदेश में खरीद कमजोर। इस वर्ष लक्ष्य 341.5 लाखटन रखा गया, खरीद 71 लाख टन कम रहने की उम्मीद। केंद्रीय पूल में 1 अप्रैल को (सरकारी खरीद शुरुआत) को 83.45 लाख टन गेहूं का स्टॉक उपलब्ध था। 1 अप्रैल से शुरू हुई खरीद को 270 लाख टन पहुंची तो स्टॉक उपलब्धता 353.45 लाख टन पहुँच सकती है।

1 मई को स्टॉक 290.28 लाख टन बताया गया। 353.45 लाख टन स्टॉक संतोषजनक। PDS व अन्य स्कीम के तहत गेहूं का वितरण में रूकावट नहीं आएगी परन्तु ऐसा लगता है कि PDS व अन्य स्कीम में URS गेहूं की मात्रा बढ़ सकती है। एफसीआई के पास URS गेहूं की मात्रा FAQ के मुकाबले गत वर्ष से प्रतिशत में अधिक। पिछले 15 दिनों में दिल्ली गेहूं उत्तर प्रदेश / राजस्थान 120 रुपए हुआ तेज, आटा, मैदा, सूजी की कीमतें भी बढ़ी।
व्यापार अपने विवेक से करें

Sarso ka bhav 17-04-2023;जानिए आज का सरसों का भाव क्या है /सरसों में आज भी मंदी का दौर

दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपको रोजाना ताजा मंडी भाव, फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट. वायदा बाजार भाव, खेती बाड़ी समाचार, मौसम जानकारी और खेती बाड़ी से जुडी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाई जाती है। साथियों व्यापार अपने विवेक से करे एवम किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले एक बार आंकड़े जरुर चेक करे। facebook और YOUTUBE पर हमसे जुड़ने के लिए सर्च करे FARMING XPERT