wheat grains news – गेहूं का भाव – गेहूं का रेट – गेहूं का रेट today

केन्द्रीय पूल में गेहूं का स्टॉक घटकर गत 6 वर्षों के निचले स्तर पर आया ! जनवरी 2023 के आरंभ में केन्द्रीय पूल में गेहूं का स्टॉक घटकर हलाकि पिछले 6 वर्षों के निचले स्तर पर आ गया ! लेकिन फिर भी उक्त तिथि के लिए नियत न्यूनतम आवश्यक मात्रा से अधिक रहा। गेहूं का रेट today

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 1 जनवरी 2023 को सरकारी गोदामों में 169.50 लाख टन गेहूं का स्टॉक बचा हुआ था ! जो 1 जनवरी 2022 को उपलब्ध स्टॉक 330.12 लाख टन से 48.7 प्रतिशत कम लेकिन न्यूनतम् आवश्यक मात्रा 138 लाख टन से 31 लाख टन ज्यादा है ! गेहूं का रेट today

गेहूं का रेट today
गेहूं का रेट today

यह भी जाने ; ग्वार का आज का तजा भाव यहाँ क्लिक करे

ग्वार भाव भविष्य 2023 यहाँ क्लिक करे

इससे पूर्व सरकार के पास 15 दिसम्बर को 179.92 लाख टन, 1 दिसम्बर 190.27 लाख टन तथा 1 नवम्बर 2022 को 210.46 लाख टन गेहूं का स्टॉक मौजूद था ! दरअसल पहले 1 जनवरी 2023 को केवल 159 लाख टन गेहूं का बफर स्टॉक बचने का अनुमान लगाया जा रहा था ! लेकिन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के बंद होने से करीब 10 लाख टन गेहूं की बचत हो गई।

इससे सरकार ने जरूर राहत की सांस ली होगी ! क्योंकि रोलर फ्लोर मिलर्स द्वारा सरकारी स्टॉक से गेहूं को खुले बाजार में उतारने की सूत्रों के जोरदार माग की जा रही है ! जबकि सरकार इस पर कोई निर्णय लेने से हिचकती रही है। अब वह बाजार में अपना स्टॉक उतारने का निर्णय ले सकती है। गेहूं का रेट today

गेहू को लेकर सरकार का निर्णय | गेहूं का रेट today

आधिकारिक अनुसार खुले बाजार बिक्री योजना (ऑएमएसएस) के तहत ,जनवरी से मार्च 2023 तक की तिमाही के लिए सरकार के पास कम से कम 20 लाख टन गेहं को उतारने का अवसर रहेगा ! इसकी घोषणा कब होगी- यह देखना दिलचस्प होगा।

लेकिन इतना अवश्य है कि जब तक घोषणा नहीं होते है तब तक घरेलू बाजार में गेहूं का भाव ऊंचे स्तर पर ही बरकरार रहेगा ! मार्चअप्रैल से नए गेहूं की आवक शुरू होगी ! और आपूर्ति एवं उपलब्धता बढ़ने पर बाजार भाव कुछ नरम पड़ सकता है।

दिल्ली में गैह का दाम उछलकर 2900 रुपए प्रति क्विंटल के करीब पहुंच गया है ! जो न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपए प्रति क्विंटल से काफी अधिक है! अगले मार्केटिंग सीजन के लिए यह समर्थन मूल्य 110 रुपए बढ़ाकर 2125 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है ! अप्रैल से अब तक दिल्ली में गेहं के दाम में करीब 31 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी आ चुकी है।


किसान साथियों हमरा उधेश्व्याय सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुँचाना है अपने विवेक से करें

गेहूं का रेट today | गेहू का भाव आज का | गेहू