नमस्कार किसान मित्रों। Wheather update। Today wheather। मौसम पूर्वानुमान। मानसून जानकारी। जानेंगे
किसान साथियों राजस्थान, हरियाणा सहित देश के काफ़ी हिस्सों में बारिश का आगाज होगा।
आगामी 3 से 4 दिनों तक मौसम परिवर्तन शील रहेगा।
गेंहू की टॉप किस्म यहां क्लिक करें
हरियाणा मौसम पूर्वानुमान Wheather forecast
कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार 6नवंबर,2022 :
मौसम पूर्वानुमान
इस दौरान उत्तर पूर्वी हवाएं चलने से ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई तथा उत्तरी हरियाणा में 7 नवंबर रात्रि व 8 नवंबर को एक दो स्थानों पर गरज-चमक व तेज हवाएं भी चलने की संभावना है ।
इस के बाद 10 नवंबर से हवाओं की दिशा में भी बदलाव संभावित जो उत्तर पूर्वी से उत्तर पश्चिमी होने की संभावना है जिससे पहाड़ों की तरफ से ठंडी हवाएं चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है ।
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
राजस्थान मौसम पूर्वानुमान Wheather forecast
मौसम अपडेट: 6 नवंबर, 2022 *
🔹एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 7-8-9 नवंबर को राज्य के कुछ भागों में बादल छाए रहेंगे।
दिनांक 8 नवंबर को राज्य के #बीकानेर, #गंगानगर, #हनुमानगढ़, #चूरू, #सीकर, #झुंझुनू व #अलवर जिलों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की #बारिश होने की संभावना है।
शेष अधिकांश स्थानों पर आगामी दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा।* *🔹
उत्तरी हवाओं के प्रभाव से 10-11 नवंबर से तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की प्रबल संभावना है।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर
निवेदन –
किसान मित्रो हमारा उद्देश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुंचाना है। मौसम पूर्वानुमान भारतीय मौसम विभाग की विभिन्न इकाइयों से लिए गए हैं। धन्यवाद