WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

क्या सरसों में आएगी बड़ी तेजी देखे पूरी रिपोर्ट सरसों तेजी मंदी 2023

सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

सरसों सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार जयपुर सरसों 5300 रुपये पर खुला था। ओर शनिवार शाम 5325 रुपये पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान सरसो में मांग बनी रहने के कारण+25 रुपये प्रति क्विंटल की मजबूती दर्ज की गई, सिमित घट बढ़ के बाद सरसो के भाव इस सप्ताह लगभग स्थिर बंद हुए जयपुर कच्ची घानी निचले स्तरों से रिकवर होकर अंत में 998 पर बंद हुआ जो की पिछले सप्ताह के बराबर ही है। खल की एक्सपोर्ट डिमांड अच्छी है जबकि घरेलू मांग सामान्य बताई जा रही है।

क्या गेहूं जायेगा 3000/- पार देखिये गेहूं स्पेशल तेजी मंदी रिपोर्ट

नरमा-कपास में उखेड़ा की बीमारी का पक्का इलाज इसके उपयोग से जड़ से खत्म होगा उखेड़ा रोग

मजबूत मांग के चलते भारत ने मई महीने में 2.33 लाख टन सरसो खल का निर्यात किया 2022-23 सीज़न में भारत ने रिकॉर्ड 22.96 लाख टन सरसो खल का निर्यात किया भारतीय सरसो खल का भाव अंतराष्ट्रीय मार्केट की तुलना में सस्ता है जिससे निर्यात को सहारा मिल रहा है। घरेलु बाजार में तेल और खल के भाव स्थिर होने की वजह से मीलों की मांग ऊपर में अटक रही है। अंतराष्ट्रीय बाजार की उठा पटक से भी सरसो की तेजी पर लगाम लग जाती है। कांडला सोया तेल फ़िलहाल जयपुर कच्ची घनी से 7-8 रुपये/किलो निचे ट्रेंड हो रहा है। वहीं सोया तेल का लैंडिंग कॉस्ट 960 रुपये है। जिससे सरसो की रिफाइनिंग में जाने की उम्मीद न के बराबर.

सरसों में कितनी बड़ी तेजी

सरसो में तेजी के लिए जरुरी है की सोया तेल का भाव सरसो के ऊपर निकले जिससे रिफाइनिंग में पड़तल निकले रूस में छिड़े ग्रह युद्ध, अमेरिका में मौसम की मार से अंतराष्ट्रीय बाजार के मजबूत रहने के आसार दिख रहे हैं। हालाँकि रूस-यूक्रेन संकट में हो रहे बदलाव से बाजार अस्थिर रहेगा इसलिए एक तरफ़ा तेजी की उम्मीद नहीं अन्तराट्रीय बाजार में मजबूती को देख सरसो के भाव में 150-200 और सरसो तेल 2-3 रुपये/किलो का सुधार देखने को मिल सकता है।
व्यापार अपने विवेक से करें

दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपको रोजाना ताजा मंडी भाव, फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट. वायदा बाजार भाव, खेती बाड़ी समाचार, मौसम जानकारी और खेती बाड़ी से जुडी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाई जाती है। साथियों व्यापार अपने विवेक से करे एवम किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले एक बार आंकड़े जरुर चेक करे। facebook और YOUTUBE पर हमसे जुड़ने के लिए सर्च करे FARMING XPERT