WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

फ्री स्कूटी योजना – 30 हजार लड़कियों को मिलेगी फ्री में स्कूटी ऐसे उठाए लाभ

फ्री स्कूटी योजना – नमस्कार मित्रो राज्य और केंद्र सरकारे विभिन प्रकार की योजने चला रही है | बेटी बन्चाओ बेटी पढाओ के तहत विभिन प्रकार की सरकारी योजनाओ के माध्यम से लाभ दे रही है | आज की इस पोस्ट में जानेगे फ्री स्कूटी योजना 2023 के बारे में | कैसे आवेदन कर सकते है | किन को इसका लाभ मिलेगा | क्या कुछ कागजात की जरूरत होगी सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी | धयान पूर्वक पोस्ट को पढ़े और लाभ उठाए

फ्री स्कूटी योजना
फ्री स्कूटी योजना

साथियो राजस्थान सरकार की तरफ से फ्री में स्कूटी योजना चाली जा रही है | इस योजना के तह मेधावी छात्राओ को free में स्कूटी प्रदान की जाएगी | इस योजन के माध्यम से अबकी बार साल 2023 में 30 हजार छात्राओ को फ्री में स्कूटी वितरित की जाएगी | ईस योजना में मेधावी छात्राए आवेदन कर के लाभ उठा सकती है |

फ्री स्कूटी योजना 2023 क्या है ?

राजस्थान में मेधावी छात्राओ को फ्री में स्कूटी देने के लिए फ़िलहाल दो योजनाए सुचारू रूप से संचालित है | जिसके अंदर पहली देवनारायण free स्कूटी योजना और दूसरी कालीबाई भील मेधे छात्रा स्कूटी योजना संचालित है | अबकी बार सरकार ने साल 2023 में मेधावी छात्राओ के लिए स्कूटी की संख्या को बढ़ा दिया है | इस योजना के माद्यम से 30 हजार स्कूटी का वितरण किया जायेगा | गत वर्ष यह संख्या 20 हजार की थी | अबकी बार संख्या बढ़ाने से प्रदेश की 10 हजार छात्राओ को इसका अतिरिक्त लाभ मिलेगा | एस योजना के माद्यम से छात्राओ को दोनों योजनो में एक चुनने का विकल्प मिलेगा | यदि सभी छात्रए इस योजना के लिए आवेदन करती है तो राज्य सरकार पर करीबन 390 करोड़ का भार आएगा |

योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता –

राजस्थान का मूल निवाशी होना अनिवार्य है

आवेदक छात्रा sc , st , obc म और अल्पसंख्यक वर्ग से होना जरूरी है

इस योजना का लाभ केवल उन्ही छात्राओ को दिया जायेगा जिनके कक्षा 12 में कम से कम 65 फीसदी अंक होंगे | हलाकि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 12 पास करने पर 75 फीसदी अंक जरूरी है |

आवेदक छात्रा किसी महाविधालय में नियमित रूप से अध्ययन रत हो

आवेदन करने वाली छात्राओ के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाइये

बकरी पालन पर 50 लाख तक अनुदान / NLM- NATIONAL LIVE STOCK MISSION

प्रोत्साहन राशी योजना 2023 – पढने वाली लड़कियो को मिलेंगी 15 हजार तक छात्रवर्ती

योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी कागजात –

छात्रा का आधार कार्ड जौ की बैंक से लिंक हो

आवेदक का बीपीएल राशन कार्ड

वार्षिक आय प्रमाण पत्र

छात्रा का आयु प्रमाण पत्र

जाती प्रमाण पत्र

छात्रा के पास्वर्ड साइज़ के 2 फोटो

कक्षा 12 की बोर्ड द्वारा दी गयी मार्कशीट

बैक अकाउंट की प्रतिलिपि

कृषि इनपुट सब्सिडी योजना – खुशखबरी किसानो को रोटावेटर पर दि जा रही है 50400 की सब्सिडी ऐसे करे आवेदन

राज्य सरकार द्वारा कृषि यंत्रो पर भारी सब्सिडी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2023 में आवेदन करे

फ्री स्कूटी के लिए आवेदन कैसे करे

यदि आप इस योजना के अंतर्गत बताई गयी सभी पात्रता और शर्तों को पूरा करते हैं तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/scholarship.php पर आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त आप अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से भी इसके लिए आवेदन है वो कर सकते हैं।

यह भी जाने – मंडी भाव आज का – जानिए सभी मंडियो के ताजा और स्टिक भाव फटाफट

गेहू भाव में आई बम्फर तेजी जानिए यह रहे आज के ताजा गेंहू के भाव