WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

फ्री बोरिंग योजना 2023 ; किसानो को सरकार करवा कर दे रही है फ्री में बोरिंग ऐसे करे आवेदन

नमस्कार किसान साथियो आज की इस पोस्ट में जानेगे फ्री बोरिंग योजन 2023 के बारे में । free बोरिंग योजना क्या है , क्या इसकी पात्रता है , कौनसे किसानो को इसका लाभ दिया जायेगा सभी जानकारिया जानने के लिए पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े ।

फ्री बोरिंग योजना
फ्री बोरिंग योजना

किसान मित्रो रबी फसलो का सीजन अभी समाप्त होने के कगार पर है । रबी फसलो का काम लगभग पूरा हो चूका है ऐसे में खरीफ सीजन के लिए किसनोई के लिए फ्री बोरिंग योजना की शुरुवात की गयी है । किसानो को पानी की उचित व्यवस्था प्रदान करने के उदेश्य से इस योजना का सञ्चालन किया गया है । सरकार द्वारा किसानो को बोरिंग के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है । किसानो कि आय बढ़ाने के उदेश्य से योगी सरकार ने इस योजना का सञ्चालन किया है । किसान साथियो उतरप्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को हंदेल किया जा रहा है ।

30 जून को किसानो को मिलेगी नयी कृषि निति ; नरमा और धान पर जोरदार सब्सिडी का भरोषा Agriculture policy 2023

दुनिया भर में अन्नाज तेल जैसी कमोडिटी के भाव गिरे 14% से ज्यादा ; खाद और तेल भी हो सकता है सस्ता

इतनी मिलेगी फ्री बोरिंग योजना में किसानो को सब्सिडी 2023

किसान साथियो को वर्गो के अनुसार इस योजना में सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जायेगा । किस वर्ग को कितना अनुदान मिलेगा इसकी जानकारी नीचे प्रदान की गयी है ।

सामान्य वर्ग के लघु किसानो को खेतो में बोरिंग करवाने के लिए 3000 रु की सब्सिडी प्रदान की जाएगी ।जिसके साथ मोटर पम्प के लिए 2800 रु का अतरिक्त अनुदान प्रदान किया जायेगा । कुल सामान्य वर्ग के किसानो को 5800 रु का अनुदान योगी सरकार द्वारा प्रदान किया जा रहा है ।

30 जून को किसानो को मिलेगी नयी कृषि निति ; नरमा और धान पर जोरदार सब्सिडी का भरोषा Agriculture policy 2023

इसी कड़ी में में सामान्य वर्ग के सीमांत किसानो को खेत में बोर करवाने के लिए 4000 रु का अनुदान और पम्प सेट के लिये 3750 रु का अनुदान दिया जायेगा ।कुल सब्सिडी किसानो को 7750 रु प्रदान किया जा रहा है ।

अनुसूचित जाती और जनजाति के के लिए बोरिंग के लिए 6000 रु अनुदान और पम्प सेट के लिए किसानो को 5650 रु की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है ।

आज का वायदा बाजार भाव 12 मई 2023 NCDEX MCX वायदा बाजार भाव

सरकारी बोरिंग योजना के लिए आवश्यक पात्रता और शर्ते निम्न है –

योजना का लाभ उठाने के लिए किसान मित्रो सरकार के द्वारा कुछ पात्रता और शर्ते तय की गयी है जो की निम्न है –

किसान उतरप्रदेश का मुलनीवाशी होना जरूरी है ।

राज्य के लघु और सीमांत किसान इस योजना का लाभ उठा सकते है ।

फ्री बोरिग योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग , अनुसूचित जाती और जनजाति के किसान पत्र माने जायेंगे ।

योजना का लाभ उठाने के लिए किसान के सवय के पास 0.2 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होना अनिवार्य है ।sc औरे st वर्ग के किसानो के लिए कोई भूमि की अनिवार्यता नहीं की गयी है ।

निःशुल्क बोरिंग योजना | up में आवेदन के लिए आवशयक दस्तावेज और कागजात –

आवेदनकर्ता का सवय का आधार कार्ड जो की मोबाइल नंबर से लिंक हो

आवेदन करने वाले किसान किसान का पैन कार्ड और आय प्रमाण पत्र

किसान का मुल्निवाश और खसरा नंबर जमीं का

बैंक की प्रति लिपि और जनाधार कार्ड

किसान का जाती प्रमाण पत्र

सरसों की सरकारी खरीद बढने के बाद लगी किसानो की भीड़ ; सरकारी खरीद की तिथि और बढ़ने की संभावना

बोरिंग योजना में आवेदन कैसे करे 2023 ; UP Boring Online Registration

किसान साथियो आवेदन के लिए आपको सबसे पहले उप सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा – ttps://minorirrigationup.gov.in/

अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर क्लिक करना है जहा पर आपको काफी विकल्प दिखाई देंगे । झा से आपको अब डाउनलोड वाले विकल्प पर जाना होगा । जहा से आप फ्री बोरिंग योजना 2023 का फॉर्म डाउनलोड कर सकते है । उसके बाद फॉर्म में मांगे गए विवरण का सही से भरना है । विवरण भरने के बाद आप फॉर्म को खंड विकाश अधिकारी , तहसील या लघु सिंचाई विभाग के किसी ऑफिस में जमा करवाए । एस तरह किसान साथियो free बोरिंग योजना की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी ।

CAI ने फिर कम किया कपास का उत्पादन का अनुमान जानें कपास का बाज़ार खबरें;kapas ka bhav

किसान साथियो रोजाना देशभर में मंडी का भाव , मौसम जानकारी , सरकारी योजनो की जानकारी , सहित खेती बाड़ी से जुडी हर प्रकार की जानकारी के लिए विजिट करे farming xpert की वेबसाइट पर , किसानो को भरोषा , जय जवान जय किसान