WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

ग्वार के भाव कब बढ़ेंगे – guar bhav today 2023 , क्या लौटेगी ग्वार में रौनक

नमस्कार किसान मित्रों ,guar bhav today 2023 । आज ncdex ग्वार भाव में गिरावट का दौर जारी रहा। वही ncdex ग्वार गम भाव में उठापटक जारी है। आज वायदा ( एनसीडीईएक्स) में ग्वार के अंदर लोअर सर्किट पैक टूटता हुआ नजर आ रहा है ।

ग्वार गम और ग्वार सीड दोनो के भाव आज नीचे चल रहे हैं । हाज़िर मंडियो में भी आज इसका हल्का असर देखने को मिल रहा है । ज्यादा बड़ी गिरावट नही देखने को मिली ग्वार और गम भावो में । ग्वार के फंडामेंट लगातार मजबूत बने हुए हैं ऐसे में घबराने की कोई बात नही है ।

कल पूरे भारत में ग्वार की आवक हाज़िर मंडियो में 29200 बोरियों के आस पास रही । आज भी ग्वार की आवक 28 से 30 हज़ार के बीच रहने की संभावना है ।

यह भी पढ़ेप्रधानमन्त्री सुरक्षा बीमा योजना सोलर led लाइट सब्सिडी योजना। भारत में गेंहू का रकबा बढ़ा इतना होगा उत्पादन।

Guar bhav today – ग्वार के भाव कब बढ़ेंगे 2023

किसान साथियों चारों तरफ ग्वार के अंदर जौ माहौल बनाया हुआ है ! उतनी तेजी फिलहाल ग्वार भाव के अंदर नहीं दिख रही हैं ! ग्वार में अगर जनवरी की बात की जाए तो किसान मित्रो ग्वार भाव Ncdex में आज गिरावट आई है ! लेकिन ग्वार और ग्वार गम दोनों फिर वापिस रिकवरी करेंगे ।

ग्वार का भाव नीचे में एक बार वायदा भाव में ( ncdex ग्वार) 6200 तक जा सकता है । लेकिन उसके बाद फिर ग्वार में तेजी लौट कर आयेगी और ग्वार का भाव वायदा में वापिस 6800 तक देखा जायेगा । किसान मित्रो व्यापार अपने विवेक से करें यह अनुमान मैने अपने अनुभव के आधार पर बताया है।

राजस्थान हरियाणा में आज का ग्वार भाव – gawar ka bhav today -guar bhav today 2023

एलेनाबाद मंडी ग्वार 5900/6000 रू

हिसार मंडी ग्वार भाव 6050/6100 रू

नोहर मंडी ग्वार 6000/6050 /6080 रू कल के मुकाबले आज 25 रूपए गिरावट

ब्यावर ग्वार भाव 6000/6050 रू

गंगानगर ग्वार भाव 6000/6071रू

जोधपुर ग्वार भाव आज का 6200/6300 रू कल के मुकाबले 50 की गिरावट दर्ज हुई

जयपुर मंडी ग्वार भाव 5850/5950 रू

श्री माधोपुर ग्वार 5900/6000 भाव

बीकानेर मंडी ग्वार का भाव आज 5900/6000 रू

आदमपुर मंडी ग्वार 6110 रू भट्टू गुवार बोली 5972 अभी तक

सिवानी मंडी ग्वार भाव 6100 रू खाली बारदाना

संगरिया मण्डी ग्वार भाव 5911 रू प्रति क्विंटल

अपील- किसान साथियों व्यापार अपने विवेक और संयम से करें । हमारा उद्देश्य सिर्फ किसानों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है । किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर करें। हाजिर और वायदा की जानकारी के लिए पढ़ते रहे फार्मिंग एक्सपर्ट।

ncdex ग्वार का भाव क्या है ?

आज भी लगातार दुसरे दिन ग्वार के वायदा भाव में गिरावट देखने को मिल रही है ! लेकिन ज्यादा गिरावट फ़िलहाल ग्वार के अंदर नहीं है

आज का ग्वार भाव क्या है ?

आज का ग्वार का भाव हाजिर में हलकी गिरावट देखने को मिल सकती है | ग्वार का भाव 5800 से 6100 के बिच चल रहे है