WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

ग्वार गम और ग्वार भाव लुढके गम आई 10 हजार से नीचे जाने ताज़ा ग्वार रिपोर्ट और कीमते

नमस्कार किसान साथियो ग्वार गम और ग्वार भाव रिपोर्ट ले कर के आये है आपके लिए , किसान साथियो ग्वार के भावो में तेजी की उमीद जहा हर कोई कर रहा था । क्यूंकि अभी खरीफ फसलो की बुवाई का सीजन चल रहा है । ग्वार का भाव बिजाई पर हमेशा तेज ही होता है । लेकिन अबकी बार ग्वार के भावो में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है । किसान साथियो आइये जानते है आज का ग्वार का बाजार कैसा चल रहा है ग्वार गम और ग्वार भाव निचे दिए गए है

ग्वार गम और ग्वार भाव
ग्वार गम और ग्वार भाव

आज का ग्वार का भाव – किसान साथियो आज ग्वार भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है । ncdex ग्वार भाव फ़िलहाल ताजा 5,069.00 रु पर -167.00 (-3.19%) की मंदी के साथ कारोबार कर रहा है ग्वार में आज 4 फीसदी की गिरावट दर्ज हो सकती है हाजिर मंडियो में इसका असर आज देखने को मिलेगा जिसके कारण आज मंडियो में ग्वार का भाव 100से 200 रु और टूटने की संभावना है हाजिर कृषि अनाज मंडियो में ग्वार का भाव आज औसत 4600 रु से 4900 रु मान सकते है हालाकि एक दो मंडी ममें भाव 5 हजार देखने को भी मिल सकता है

Imd Weather Alert; मानसून पहुंचा केरल अब देश में गर्मी का तांडव शुरू ,राज्यों में पहुंचेगा इस दिन देखे 10 दिनों का मौसम

ग्वार गम में बड़ी गिरावट – ncdex 24 rate net live

किसान साथियो ग्वार के बाजार में ग्वार गम का एक बड़ा योगदान होता है ग्वार गम के कारण ग्वार के भाव नियंत्रित होते है आज ncdex ग्वार गम की बात की जाए तो किसान साथियो आज ग्वार गम ने 4 फीसदी लोअर सर्किट लगा दिया है जौ की लगातार आगे बढ़ रहा है ऐसे में लगता है आज ग्वार गम के अन्देव्र 6 फीसदी का लोअर सर्किट पिचक देखने को मिलेगा

देसी चना के दाम बढे जाने चना का बाजार कैसा रहेगा ताज़ा चना भाव रिपोर्ट

गेंहू की आवक घटी जाने क्या असर पड़ेगा कीमतों पर गेंहू साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2023

फ़िलहाल ncdex में ग्वार गम का भाव 9,781.00 रु पर – 485.00(-4.72%) की मंदी के साथ कारोबार कर रही है ग्वार गम का यूह 10 हजार से निचे आना आगामी ग्वार के भाव भविष्य के लिए और अधिक मुश्किलें बढ़ा रहा है ऐसे में अब वापिस ग्वार गम के अंदर इतनी बड़ी रिकवरी होने की उमीद कम लग रही है आगे की जानकारी किसान साथियो ग्वार बाजार का पूर्ण विश्लेषण करने के बाद ही आपको पहुंचाई जायेगी

अस्वीकरण – किसान साथियो व्यापार अपनेर विवेक से करे हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक पहुंचाना है . किसी भी प्रकार के निवेश् से पहले अपने वितीय सलाहकार से सलाह जरुर लेवे . किसी भी प्रकार के लाभज और हानि के लिए farming xpert जिमेवार नहीं है . जय जवान जय किसान