WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

देसी चना के दाम बढे जाने चना का बाजार कैसा रहेगा ताज़ा चना भाव रिपोर्ट

नमस्कार किसान साथियो चना के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है । आज की पोस्ट में जानेगे चना का भाव , चना का बाजार कैसा रहा है , चना से जुडी जानकारी । लम्भे समय से चना के भाव में तेजी दर्ज नहीं हुई है गत सप्ताह से चना के भावो में हल्का मूवमेंट नजर आया है और चना का बाजार थोडा गर्म हुआ है जिससे मंडियो के बजाये मिलो में बढती मांग के कारण भावो में तेजी दर्ज की जा रही है ।

दिल्ली मंडी में चना का भाव आज

चना एमपी नया 5050-25
राजस्थान नया 5025/50-25
आवक 14/15 मोटर

चना के दाम
चना के दाम

Imd Weather Alert; मानसून पहुंचा केरल अब देश में गर्मी का तांडव शुरू ,राज्यों में पहुंचेगा इस दिन देखे 10 दिनों का मौसम

गत एक सप्ताह अंतराल राजस्थान से माल की आवक लारेंस रोड, नरेला, राई, कुंडली की दाल मिलों में घट से ग्राहकी कम के बावजूद राजस्थानी चना 50/75 रुपए बढ़कर 5125/5150 रुपए प्रति क्विंटल लॉरेंस रोड पर खड़ी मोटर में बिक गया। यहां हल्के माल 5080/5090 रुपए प्रति क्विंटल बिकने लगे हैं, जबकि बढ़िया माल 5150 रुपए से कम में माल नहीं है।

गेंहू की आवक घटी जाने क्या असर पड़ेगा कीमतों पर गेंहू साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2023

हल्के माल अधिकतर दाल मिलें पड़ते के अभाव में चला रही हैं, क्योंकि दाल के भाव भी 5670 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गए हैं। बाजार में भी छोटे दाने के 5700 रुपए से कम में कोई माल नहीं है। बेसन में भी इसी अनुपात में मजबूती आ गई है

आज का नरमा का भाव देखे आज के कपास के ताजा रेट

बाजार का रुझान आसान शब्दों में – चना के दाम

इस सप्ताह चना के दाम में 25 से 50 रु की घट- बढ़ रही

मंडियों में चना (चना के दाम) की कमजोर आवक रहने से भाव में थोड़ा सुधार देखा गया

मंडियो से सप्लाई काफी घट गयी है। अधिकतर स्टॉक नाफेड के हाथ में है

मिलर्स के पास ज्यादा स्टॉक नहीं है. पर सरकार की तेजी से चना खरीदी के कारण कीमतों में गिरावट रही

व्यापारियों अनुसार अच्छे माल की डिमांड बाजारों में रहेगी। आगे अच्छे मालो में तेजी देखि जा सकती है।

हालाँकि कुछ व्यापारियों का अनुमान है की बाजार में बड़ी तेजी की संभावना काफी कम है। कारण नाफेड के पास बम्पर स्टॉक है (35 लाख टन)।

नाफेड जुलाई महीने से बिकवाली शुरू कर सकता है.

आगे चनादाल और बेसन में ग्राहकी बढ़ने से चना में 100 रु तक का सुधार देखा जा सकता है

नोट – किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे । हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुँचाना है । किसी भी प्रकार के लाभ और हानि के लिए farming xpert जिमेवार नहीं होगा