नमस्कार किसान साथियो आज गुआर भाव में तेजी देखने को मिली कुछ मंडियो में ग्वार भाव में मंदी कृषि अनाज मंडियो के अंदर जानेगे सम्पूर्ण जानकारी आज की इस पोस्ट में ।
किसान मित्रो आज ग्वार वायदा भाव में हल्की गिरावट देखने को मिली है हालाकि हाजिर में आज ग्वार का भाव कल के मुकाबले तेज देखने को मिला है वही पर कुछ मंडियो में आज ग्वार भाव में मंदी देखने को मिली है । आज सुबह ग्वार का वायदा भाव 5157 रु पर खुला था और शाम को 5,115.00-29.00(-0.56%) पर बंद हुआ है । दिन में गुआर के वायदा भाव में एक बार आई तेजी के कारण मंडियो में आज ग्वार की बोली कल के मुकाबले तेज रही और कुछ मंडियो में मंदी । आज का गुआर का भाव निचे दिया गया है ।
आज का ग्वार का भाव ;गुआर का भाव – Gawar bhav today गुआर भाव में तेजी मंदी
बिपोर्जोय तूफान भारी बारिश मौसम विभाग का अलर्ट जारी
आज नरमा का रेट 14 जून देखे सभी मंडियों का रेट
सरसों में तेजी आज के सरसों के रेट 14 जून सरसों मंडी भाव
सोयाबीन का रेट 14 जून 2023 ; जानिए आज का देशभर में सोयाबीन का ताजा भाव
देवास मंडी भाव 14 जून 2023 ; मटर रायडा मक्का गेंहू सभी फसलो का भाव
आदमपुर मंडी ग्वार का भाव – 5025 रु
सिरसा मंडी ग्वार का भाव -4810 रु
एलेनाबाद मंडी में गुआर का भाव – 4900 रु
भट्टू मंडी में ग्वार का भाव – 4675 रु
संगरिया मंडी ग्वार का भाव – 4875 रु
गंगानगर मंडी गुआर का भाव आज का – 4961 रु
रायसिंहनगर मंडी ग्वार का भाव -4870 रु
गजसिंहपुर मंडी ग्वार का भाव -4800 रु
केशरीसिंह पुर मंडी में ग्वार रेट – 5000 रु
विजयनगर मंडी ग्वार का भाव – 4982 रु
नोहर मंडी ग्वार का भाव – 4916 रु
जैतसर मंडी ग्वार का भाव – 5100 रु
मेड़ता मंडी ग्वार – 4925 रु
किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुंचाना है . धन्यवाद जय जवान जय किसान